Census in India: केंद्र सरकार की ओर से जनगणना कराए जाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि देश में अगले साल से जनगणना शुरू हो सकती है. अगले साल 2025 से शुरू होकर 2026 तक जनगणना चलेगी. कोरोना महामारी के चलते 2021 में की जाने वाली जनगणना टालनी पड़ी थी.
Census in India: तारीख तय नहीं, लेकिन तैयारियां जारी
2021 में होने वाली जनगणना अब 2025 में शुरू होने की संभावना है. हालांकि, जनगणना शुरू होने की तारीख अभी तय नहीं, लेकिन महारजिस्ट्रार की तैयारियां जारी हैं. (Census in India) माना जा रहा है कि जनगणना में कम से कम 2 साल का वक्त लगेगा. जनगणना को लेकर कुछ नीतिगत फैसले सरकार के स्तर पर भी लिए जाने हैं.
जनगणना में आमतौर पर धर्म और वर्ग पूछा जाता है. सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति की गणना होती है. बताया जा रहा है कि इस बार लोगों से यह भी पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय के अनुयायी हैं. उदाहरण के तौर पर कर्नाटक में सामान्य वर्ग में आने वाले लिंगायत स्वयं को अलग संप्रदाय के मानते हैं.
इसी तरह अनुसूचित जाति में वाल्मीकि, रविदासी, जैसे अलग-अलग संप्रदाय हैं. यानी धर्म, वर्ग के साथ संप्रदाय के आधार पर भी जनगणना की मांग पर सरकार विचार कर रही है.
Pingback: Crackers On Diwali In Delhi: क्या दिवाली पर दिल्ली में फोड़ सकते हैं पटाखे, जानें क्या हैं इसके लिए नियम? - भारतीय सम
Pingback: Lucknow News : मोहित पांडेय के परिवार से मिले CM योगी, 10 लाख की आर्थिक मदद, न्याय का दिया आश्वासन - India 24x7 Live TV | Latest News