News

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत

Published

on

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की वजह से भारी तबाही मची है. थराली क्षेत्र में भारी बारिश और मलबे से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. कई दुकानों और सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव के लिए SDRF और ITBP की टीम गौचर से और SSB की टीम ग्वालदम से थराली पहुंची है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि वो खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,

जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से जुटी हैं.

Chamoli Cloudburst: मलबे में दबने से युवती की मौत

बादल फटने का सबसे ज्यादा असर थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर पर पड़ा है. SDM आवास के साथ-साथ कई अन्य घरों में भी मलबा घुस गया है. परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं.

Also Read –Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क

सड़कों पर बहुत ज्यादा मलबा भर जाने के कारण वो तालाब जैसी दिखने लगी हैं. (Chamoli Cloudburst) सागवाड़ा गांव में मलबे में दबकर एक युवती की मौत हो गई है.

बादल फटने की घटना के बाद आसपास के इलाकों भी अफरा-तफरी मच गई. चेपड़ों बाजार में भी मलबे के कारण कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है. यहां के एक व्यक्ति के लापता होने की भी खबर है.

मलबे के कारण कई रास्ते बंद

पिथौरागढ़ जिला पुलिस ने आज यानी 23 अगस्त 2025 के लिए सड़क से जुड़ी जानकारी दी है. (Chamoli Cloudburst) मुनस्यारी (एसएच) मार्ग बंद है. मुनस्यारी-मिलम (सीमा) मार्ग बंद है. धारचूला-तवाघाट (एनएच सीमा) मार्ग एलागाड में बाधित है. रामगंगा-मुनस्यारी (एनएच सीमा) मार्ग 4 जगहों पर बाधित है.

Also Read –Pakistan Bangladesh Meeting: पाकिस्तान-बांग्लादेश मिलकर करेंगे बड़ा खेल! उपप्रधानमंत्री इशाक डार ढाका में करेंगे कट्टरवादी नेताओं से मुलाकात

थराली-ग्वालदम मार्ग, भारी बारिश और मलबे के कारण मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया है. (Chamoli Cloudburst) इसके अलावा थराली-सागवाड़ा मार्ग भी ब्लॉक है. इन सड़कों के बंद होने के कारण इलाके में आवाजाही ठप हो गई है.

हादसे के कारण जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 अगस्त 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version