इस दौरान पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने में तेजी लाने के तरीकों पर चर्चा की। (Chandrababu Naidu) गोदावरी नदी पर बन रहे बांध की डायाफ्राम दीवार के क्षतिग्रस्त होने के कारण परियोजना में देरी हो रही है।
क्षतिग्रस्त डायाफ्राम दीवार की मरम्मत की जाए
घंटे भर चली बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य के जल संसाधन मंत्री निम्माला रामानायडू ने कहा कि इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि क्या क्षतिग्रस्त डायाफ्राम दीवार की मरम्मत की जाए या एक नया निर्माण किया जाए। (Chandrababu Naidu) साथ ही परियोजना को समय से पूरा करने के लिए पुरानी एजेंसी को शामिल किया जाए या नई एजेंसी को काम पर लगाया जाए इस पर भी चर्चा हुई।
Pingback: PM-eBus Sewa: पीएम ई-बस योजना को लेकर राज्यों से क्यों नाखुश हुआ केंद्र? कारण बताने का दिया निर्देश - भारती