News

Chhava Success: संजय लीला भंसाली का बर्थडे सेलिब्रेशन, छावा की सक्सेस का मना जश्न, विक्की कौशल ने काटा केट

Published

on

Chhava Success: फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने 24 फरवरी को अपना बर्थड सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए. (Chhava Success) तीनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. अब आलिया ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

फोटोज में आलिया, रणबीर, संजय लीला भंसाली और विक्की कौशल पोज देते दिख रहे हैं. सभी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा की सक्सेस का भी जश्न मनाया. विक्की कौशल को केक काटते हुए देखा गया है.

Chhava Success: आलिया भट्ट ने लिखा ये पोस्ट

आलिया ने पोस्ट कर लिखा- ‘नाइट शूट से एक छोटा से ब्रेक हमारे डायरेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए. हैप्पी बर्थडे मैजिशियन सर और हैप्पी 3 साल हमारी गंगू को. आखिर में विक्की कौशल को बॉक्स ऑफिस पर छावा के तूफान के लिए खूब सारी बधाई. तलो अभी पार्टी खत्म…शूट पर वापस चलते हैं.’

बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 11 दिन में 345 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 10 दिन में ही फिल्म ने 300 करोड़ क्रॉस कर लिए थे. ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं.

वहीं आलिया की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म जिगरा में देखा गया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. वहीं रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल में देखा गया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई थी.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version