Chunky Pandey Journey: चंकी पाडे ने अपनी डांसिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई. चंकी पांडे आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनकी बेटी अनन्या पांडे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं. लेकिन चंकी के लिए ये नेम-फेम कमाना इतना आसान नहीं रहा था. उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी. चंकी ने पार्ट टाइम जॉब भी की थी.
Chunky Pandey Journey: जब प्रोड्यूसर्स से मिलने जाते थे चंकी
इसके अलावा चंकी ने बताया कि उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में कई दूसरे काम भी किए हैं. चंकी ने बताया- ये आसान नहीं था, लेकिन मजेदार था. वो मेरे स्ट्रगल के दिन थे. मैं पार्ट टाइम कार डीलर था. (Chunky Pandey Journey) तो मुझे वो कार चलाने का मौका मिलता था. हर दिन मैं नई कार में होता था और प्रोड्यूसर्स के ऑफिस जाता था.
चंकी पांडे ने तेजाब, खतरों के खिलाड़ी, मिट्टी और सोना, घर का चिराग, जख्म, कोहराम, खिलाफ, भूत बंगला, ये है मुंबई मेरी जान, अपना सपना मनी मनी, हाउसफुल, रेडी, क्या सुपरकूल हैं हम जैसी फिल्में की हैं.
Pingback: Swiggy IPO: स्विगी का शेयर खरीदने के लिए हस्तियों की कतार, राहुल द्रविड़ से अमिताभ बच्चन तक कर चुके निवेश
Pingback: BJP on Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पासपोर्ट होगा रद्द ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर बीजेपी सांसद न