News
Classical Language Status to Marathi: ‘BJP को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है’, मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने पर बोले संजय राउत

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Classical Language Status to Marathi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दे दी है. जिसको लेकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है. 5 भाषाओं को यह सम्मान दिया गया है- बंगाली, मराठी, पाली, प्राकृत और असमिया. वर्षों से मांग की जा रही थी कि मराठी भाषा को यह सम्मान दिया जाना चाहिए.

सांसद राउत ने आगे कहा कि राज्य के लगभग सभी दलों के नेताओं ने पिछले 30-35 वर्षों से, हर मुख्यमंत्री और हर राज्य सरकार ने यह मांग की है. (Classical Language Status to Marathi) अगर ऐसा हुआ है, तो यह सभी का योगदान है, सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बीजेपी को हर चीज का श्रेय लेने की आदत है. उन्हें(BJP) उद्योग और व्यापार को इस राज्य से बाहर जाने से रोकना चाहिए, मराठी भाषा के साथ-साथ इस राज्य की प्रतिष्ठा बढ़नी चाहिए.

Classical Language Status to Marathi: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की भी आई प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि इस दुनिया में मराठी को मेरा माना जाता है. धन्यवाद पीएम मोदी. यह वह दिन है जिसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए कि मेरी मराठी ने शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त कर लिया है. (Classical Language Status to Marathi) सभी मराठी भाषियों की ओर से, मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. यह आपके मजबूत समर्थन के कारण संभव हो सका. दुनिया अब समझेगी कि महाराष्ट्र की कुलीन दर्जे की मांग जायज थी.
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी मराठी भाषियों को बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

इनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मराठी न केवल समृद्ध साहित्य रचने वाली भाषा है, बल्कि इसने हमें सदैव एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में रहने की प्रेरणा भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का फैसला हम सभी के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है. इस अवसर पर मराठी भाषी बहनों और भाइयों को बधाई.
You may like
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
UP News: प्रदेश में सुबह-सुबह सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कल 16 आईपीएस अधिकारियों को मिली थी नई तैनाती
Sunita Williams: समुद्र में सुनीता का डॉल्फिन ने किया शानदार स्वागत, सामने आया रोमांचित करने वाला VIDEO
Pooja Bhatt Reaction: जब पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट संग लिपलॉक फोटो पर कट गया था बवाल, एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को दिया था ये जवाब
ED Raid: जॉर्ज सोरोस के खिलाफ ईडी ने कसा शिकंजा! बेंगलुरु में 8 जगहों पर छापेमारी, फंडिग से जुड़ा है मामला
Uttar Pradesh: अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न, ब्राह्मण सशक्तिकरण पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा
Pingback: Rashid Khan Marriage: राशिद खान ने शादी करके तोड़ दिया बड़ा वादा! जानें किस बात पर खरे नहीं उतर सके अफगानी स्पिन