Classical Language Status to Marathi: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दे दी है. जिसको लेकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सम्मान है कि मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है. 5 भाषाओं को यह सम्मान दिया गया है- बंगाली, मराठी, पाली, प्राकृत और असमिया. वर्षों से मांग की जा रही थी कि मराठी भाषा को यह सम्मान दिया जाना चाहिए.
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी मराठी भाषियों को बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
इनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मराठी न केवल समृद्ध साहित्य रचने वाली भाषा है, बल्कि इसने हमें सदैव एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में रहने की प्रेरणा भी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का फैसला हम सभी के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है. इस अवसर पर मराठी भाषी बहनों और भाइयों को बधाई.