Congress attacks Modi: कांग्रेस ने नई अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (NSS) दस्तावेज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दस्तावेज पाकिस्तान के प्रति अमेरिकी दृष्टिकोण में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब रमेश ने बताया कि इस 33 पृष्ठ के दस्तावेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे का दो बार उल्लेख किया गया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को सुलझाया था। (Congress attacks Modi) कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करने के लिए देव आनंद अभिनीत फिल्म ‘गाइड’ (1965) के एक लोकप्रिय गीत का उल्लेख किया: “क्या से क्या हो गया, बेवफा तेरी दोस्ती में।”
Also Read –Pakistan News: पुतिन का मास्टरस्ट्रोक! भारत से जाते-जाते पाकिस्तान-तालिबान को लेकर ये क्या बोल दिए रूसी राष्ट्रपति?
Congress attacks Modi: दो बार दोहराया गया ट्रंप का दावा
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपने दावे को पुख्ता किया। (Congress attacks Modi) रमेश ने बताया, “दस्तावेज के अपने परिचय में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना दावा दोहराया है कि उन्होंने ‘भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को सुलझाया। पृष्ठ आठ पर भी यही दावा दोहराया गया है।”
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 60 से अधिक बार यह दावा किया है कि उन्होंने बीते मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष को व्यापार समझौते के ज़रिए सुलझाया। जबकि भारत का कहना है कि सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद किया गया था। इस दावे का अमेरिकी सुरक्षा रणनीति जैसे आधिकारिक दस्तावेज में दोहराया जाना भारत के कूटनीतिक हलकों में सवाल खड़ा कर सकता है।
Also Read –Humayun Kabir: ‘बाबरी जैसी मस्जिद बनाऊंगा…’ विधायक के ऐलान पर TMC का बड़ा एक्शन, पार्टी ने किया सस्पेंड
पाकिस्तान के प्रति बदला अमेरिकी रुख
जयराम रमेश ने इस दस्तावेज के हवाले से पाकिस्तान के प्रति अमेरिकी दृष्टिकोण में आए बड़े बदलाव को उजागर किया। उन्होंने दावा किया कि 2025 की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पाकिस्तान के प्रति अमेरिका के रुख में एक बड़े बदलाव का प्रतीक है। (Congress attacks Modi) रमेश ने कहा कि यह नई रणनीति उस स्पष्ट आलोचना से बचती है जो 2017 की ट्रंप की रणनीतिक दस्तावेज में थी। 2017 के दस्तावेज में खुले तौर पर पाकिस्तान पर अमेरिकी साझेदारों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया गया था, और सख्त आतंकवाद रोधी कार्रवाई की मांग की गई थी। उस दस्तावेज में इस्लामाबाद पर अपने परमाणु शस्त्रागार के जिम्मेदार प्रबंधन का प्रदर्शन करने का दबाव भी डाला गया था। रमेश ने जोर देकर कहा कि नई रणनीति में ऐसे किसी भी संदर्भ को त्याग दिया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की विफलता को दर्शाता है।