Congress: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि जब वे पाकिस्तान और बांग्लादेश गए तो उन्हें वहां “घर जैसा” महसूस हुआ। (Congress) साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की विदेश नीति में सबसे पहले पड़ोसी देशों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
Congress: पड़ोसी देशों पर पित्रोदा का बयान
पित्रोदा ने एक बातचीत में कहा कि भारत को अपनी विदेश नीति इस सोच के साथ बनानी चाहिए कि पड़ोसियों से रिश्ते बेहतर हों। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल जैसे देश मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं। (Congress) हमें लड़ने की बजाय मदद करनी चाहिए। हां, आतंकवाद और हिंसा जैसी समस्याएं हैं, लेकिन रिश्तों को बेहतर करना भी उतना ही जरूरी है।”
Also Read –mobile phones: मुस्लिम युवक ने खरीदा भगवा iPhone, बोला- ‘I Love This Color’, सोशल मीडिया पर वायरल
‘पाकिस्तान में घर जैसा’
पित्रोदा ने बताया कि जब वे पाकिस्तान और बांग्लादेश गए तो उन्हें वहां वैसा ही अपनापन मिला, जैसा अपने घर में महसूस होता है। (Congress) नेपाल की यात्रा का ज़िक्र करते हुए भी उन्होंने कहा कि वहां भी उन्हें विदेश जैसा एहसास नहीं हुआ।
बीजेपी ने साधा निशाना
पित्रोदा के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा लगता है। (Congress) यही वजह है कि यूपीए सरकार ने 26/11 हमलों के बाद भी पाकिस्तान पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया था।” भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को लेकर नरमी दिखाती है, जबकि आतंकवादी हमलों से भारत को सबसे ज्यादा चोट पहुंची है।
Also Read –Nepal Former PM KP Sharma Oli: 10 दिन बाद लौटे KP शर्मा ओली! सत्ता गंवाने के बाद पहली बार दिखे, अब किराए के घर में रहेंगे