Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारियों के बीच शुक्रवार को एक बार फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. (Delhi Election 2025) उन्होंने बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन पर पर कहा कि जब उनका ये नारा झारखंड में नहीं चला तो यहां भी नहीं चलेगा.
दरअसल, गुरुवार को दिल्ली के करावल नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्ट दिखाई दिए थे. (Delhi Election 2025) इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरन भी बीजेपी नेताओं ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’स्लोगन का जमकर अपनी पक्ष में इस्तेमाल किया था.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आप की चौथी बार सरकार बनी तो दिल्ली के छात्रों को फ्री में बस पास देंगे. दिल्ली मेट्रो में सफर करने पर 50 फीसदी की छूट का लाभ भी देंगे.