मनोज तिवारी ने बुधवार (15 जनवरी) को आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें (शहजाद पूनावाला) पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए.
Delhi Election 2025: मनोज तिवारी ने की निंदा
बीजेपी सांसद तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के लिए किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए. (Delhi Election 2025) मैं शहजाद पूनावाला द्वारा (टीवी कार्यक्रम में) कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं. कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी उम्मीद करती है कि उसके कार्यकर्ता संवेदनशील रहें और मर्यादा बनाए रखें. पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है और मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें.”
दिल्ली में बड़ी तादाद में रहते हैं पूर्वांचल के लोग
बता दें कि दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं. (Delhi Election 2025) बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.