Delhi Latest News: दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच नया विवाद शुरू हो गया है. यह विज्ञापन से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तस्वीर गायब रहने से शुरू हुआ है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो के बिना स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर विज्ञापन जारी करने पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. आतिशी ने इसके लिए सूचना एवं प्रचार विभाग के निदेशक और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
Delhi Latest News: आतिशी ने कार्रवाई की दी चेतावनी
मंत्री आतिशी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अधिकारियों से कहा है कि आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए. (Delhi Latest News) दिल्ली में पिछले दिनों झंडा फहराने को लेकर भी विवाद शुरू हुआ था जब सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश को रद्द करते हुए आतिशी को उनकी जगह झंडा फहराने की इजाजत नहीं दी गई थी.
विभाग ने फोटो लगाने से किया था इनकार
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभाग ने बीते सप्ताह यह कहते हुए सीएम केजरीवाल की तस्वीर लगाने से मना कर दिया था कि यह किसी व्यक्ति के प्रचार का इवेंट नहीं है तब जब उस व्यक्ति किसी मामले में जेल में है. (Delhi Latest News) इसमें कहा गया था कि स्वतंत्रता दिवस किसी दूसरे त्योहार की तरह नहीं है. इसमें नियमों का हवाला देकर कहा गया था कि यह किसी व्यक्ति के प्रचार का कार्यक्रम नहीं हैं विशेषकर जब अपरिहार्य परिस्थित में एक व्यक्ति न्यायिक हिरासत में है.
Pingback: Ayodhya News: श्रावण महीने में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रही राम भक्तों की धूम, 35 लाख भक्तों ने किये अपने