News

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में अधाधुंध फायरिंग! प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

Published

on

Delhi News: देश की राजधानी में दिल्ली में शुक्रवार को बदमाशों ने अधाधुंध फायरिंग की। बिना किसी खौफ के सुबह सुबह एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। पश्चिम विहार वेस्ट थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक नगर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली भून डाला। (Delhi News) घटना के अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर का नाम राजकुमार दलाल है। राजकुमार सुबह सुबह फॉरच्यूनर गाड़ी से जिम जा रहे थे तभी कुछ बदमाशों ने एसबीआई कॉलोनी के सामने चारो तरफ से घेर लिया। बाहर से ही अधाधंध फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार करीब 9-10 राउंड फायरिंग की गई है। (Delhi News) दलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर क्राइम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। तत्काल रूप से आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, घर पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दिल्ली में खुलेआम बदमाशों की इस तरह की हरकत ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टि में ये मामला अपसी रंजिश का लग रहा है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version