Delhi school bomb threat: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल को फिर से धमकी भरा ईमेल मिला है। सुबह करीब 7 बजे इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिए स्कूल को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी शुरू कर दी।
Delhi school bomb threat: पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
18 अगस्त को भी द्वारका के दो स्कूल और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (Dwarka) भी शामिल था। उस समय भी सुरक्षा कारणों से सभी संस्थानों को खाली कराया गया था।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की कार्रवाई
धमकी की खबर मिलते ही पुलिस और फायर विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। अब तक 10 से ज्यादा स्कूलों की तलाशी पूरी की जा चुकी है। साथ ही पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है।
16 जुलाई को भी आया था धमकी भरा मेल
इससे पहले 16 जुलाई को भी दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये स्कूल द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास इलाके में थे। बार-बार मिल रही इन धमकियों से छात्र, अभिभावक और शिक्षक डरे हुए हैं। पुलिस और बम निरोधक दस्ता लगातार सतर्क है।