News

Jharkhand: पलामू प्रवास पर आए देवेश तिवारी ने कराया भंडारे का आयोजन।

Published

on

Jharkhand

दिल्ली प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देशबंधु महाविद्यालय देवेश तिवारी ने पलामू प्रवास के दौरान शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को लहलहे बस स्टैंड माता रानी के दरबार के समीप भंडारे का आयोजन कराया। इस आयोजन पर भारी संख्या में लोगों ने भंडारे के भोजन का आनंद लिया एवम देवेश तिवारी ने मातारानी के समक्ष शीश नवाकर अपने तमाम क्षेत्रवासियों की सूख- समृद्धि एवम सशक्त समाज की कामना की। (Jharkhand) इस मौके पर इंटक प्रदेश सचिव विवेकानंद त्रिपाठी, आशीष तिवारी, विष्णु तिवारी, मृत्युंजन्य, तिवारी, विनय तिवारी, नरेंद्र तिवारी, अमीश तिवारी, दामोदर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनुज तिवारी

लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा की पिटाई के बाद भाजपा VS भाजपा, समर्थन में स्वाभिमान रक्षा सम्मेलन!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version