दिल्ली प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देशबंधु महाविद्यालय देवेश तिवारी ने पलामू प्रवास के दौरान शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को लहलहे बस स्टैंड माता रानी के दरबार के समीप भंडारे का आयोजन कराया। इस आयोजन पर भारी संख्या में लोगों ने भंडारे के भोजन का आनंद लिया एवम देवेश तिवारी ने मातारानी के समक्ष शीश नवाकर अपने तमाम क्षेत्रवासियों की सूख- समृद्धि एवम सशक्त समाज की कामना की। (Jharkhand) इस मौके पर इंटक प्रदेश सचिव विवेकानंद त्रिपाठी, आशीष तिवारी, विष्णु तिवारी, मृत्युंजन्य, तिवारी, विनय तिवारी, नरेंद्र तिवारी, अमीश तिवारी, दामोदर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अनुज तिवारी