News

Devoleena Bhattacharjee Baby: मां बनीं ‘गोपी बहू’, देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिया बेटे को जन्म

Published

on

Devoleena Bhattacharjee Baby: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस के साथ अपने मां बनने की खबर शेयर की है. वीडियो में लिखा है- हमारी छोटी सी खुशी की अनाउसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024. वीडियो के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.’

Devoleena Bhattacharjee Baby: सेलेब्स और फैंस ने दी मां बनने की बधाई

देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- मुबारक हो. (Devoleena Bhattacharjee Baby) वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं.

15 अगस्त को अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

बता दें कि देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. (Devoleena Bhattacharjee Baby) एक्ट्रेस ने पंच अमृत रस्म की फोटोज पोस्ट कर लिखा था- ‘पवित्र पंचामृत अनुष्ठान के साथ मदरहुड की दिव्य यात्रा का जश्न मनाएं, जहां जिंदगी के इस खूबसूरत चैप्टर के दौरान मां और उसके अजन्मे बच्चे को हेल्थ, समृद्धि और खुशी का आशीर्वाद देने के लिए परंपरा और प्यार का मिक्सचर होता है.’

साल 2022 में रचाई थी जिम ट्रेनर से शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी रचाई ती. लाल साड़ी पहने शादी की फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘और हां गर्व से मैं कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां शोनू चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. आप मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी दुआओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मिस्टीरियस आदमी उर्फ द फेमस शोनू और तुम सब के जीजा.’

Lucknow : यूपी विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस, पार्टी दफ्तर के बाहर लगाए गए कटीले तार

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version