Devoleena Bhattacharjee Baby: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के घर किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस मां बन गई हैं, उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. ये खुशखबरी खुद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को सुनाई है.
Devoleena Bhattacharjee Baby: सेलेब्स और फैंस ने दी मां बनने की बधाई
देवोलीना भट्टाचार्जी के मां बनने की खबर सुनने के बाद टीवी सेलेब्स उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. पारस छाबड़ा और आरती सिंह ने कमेंट कर लिखा- मुबारक हो. (Devoleena Bhattacharjee Baby) वहीं फैंस भी देवोलीना और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी रचाई ती. लाल साड़ी पहने शादी की फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘और हां गर्व से मैं कह सकती हूं कि मुझे ले लिया गया है और हां शोनू चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. आप मेरे दर्द और दुआओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू. आप सभी को ढेर सारा प्यार. हमें अपनी दुआओं में रखें और हमें आशीर्वाद दें. मिस्टीरियस आदमी उर्फ द फेमस शोनू और तुम सब के जीजा.’