News

Dispute Among Students: तीन बच्चों ने एक छात्र पर राउंडर से पूरे शरीर में किए सैकड़ों बार प्रहार

Published

on

Dispute Among Students: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के एक निजी स्कूल में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित 3 बच्चों ने मिलकर एक नाबालिग छात्र के शरीर पर राउंडर से पूरे शरीर में 105 बार चुभो दिया जिससे छात्र के शरीर में जख्म के गहरे निशान पड़ गए। बताया जाता है कि छात्र के पेट पर लात और घूंसे भी मारे हैं। पीड़ित छात्र का मेडिकल परीक्षण के बाद मामला थाने तक पहुंच गया है। वहीं मामले में स्कूल प्रबंधन का रवैया उदासीन रहा है।

मामला शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, जहां 4 स्कूली छात्रों में विवाद हुआ था। पीड़ित छात्र के परिजन शनिवार को स्कूल पहुंचे। प्रिंसिपल ने शरारत करने वाले छात्रों के दंड देने के बजाए कहा कि छुट्टियां लग गई है मंगलवार को मामले कारवाई करेंगे। प्रिंसिपल के नकारात्म जलाब के बाद छात्र का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की शिकायत एरोड्रम थाने में की है। घटना एरोड्रम क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की है।

Dispute Among Students: विवाद के बाद तीन छात्रों ने उस पर राउंडर से हमला कर दिया

पीड़ित छात्र आराध्य चौथी कक्षा में पढ़ता है। वह शुक्रवार को स्कूल से घर लौटा तो किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। परिजनों ने पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में कुछ छात्रों से उसका विवाद हो गया था। विवाद के बाद तीन छात्रों ने उस पर राउंडर से हमला कर दिया। हमले में उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

पीड़ित छात्र के परिजनों ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से स्कूलों में छात्रों के बीच हो रहे हिंसक व्यवहार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। स्कूलों को चाहिए कि वे छात्रों के बीच हिंसा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। एरोड्रम थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Madhya Pradesh : बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version