News

Doctor Murder Case: ‘गूंगी गुड़िया’ कहने पर बिफरीं महुआ मोइत्रा, CM ममता के बचाव मे TMC सांसद ने क्या कहा?

Published

on

Doctor Murder Case: कोलकाता के RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार को लेकर देशभर में आक्रोश है। एम्स समेत देश के कई चिकित्सा संस्थान ने इस घटना पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस घटना को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अप्रत्यक्ष तौर पर ममता सरकार के शासन पर सवाल खड़े किए हैं।

कुछ भी छिपा नहीं रही ममता सरकार: महुआ मोइत्रा

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर ममता कुछ भी छिपा नहीं रही है। वहीं, भाजपा नेताओं द्वारा सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी की महिला सांसदों को ‘गूंगी गुड़िया’ कहना बिल्कुल गलत है। महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि भाजपा आरोप लगा रही है कि सीएम ममता और टीएमसी महिला सांसद लीपापोती में लगे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।

महुआ ने आगे बताया कि जब यह घटना घटी तो सीएम मेदिनीपुर में थीं। (Doctor Murder Case) घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पीड़िता के परिवार से बातचीत की।कोलकाता लौटने पर वह उनसे मिलने गईं और 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सीसीटीवी सबूतों के आधार पर मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। महुआ मोइत्रा ने कहा कि भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा महिलाओं के हितों के लिए खड़ी रही हैं।

Doctor Murder Case: सुकांत मजूमदार ने टीएमसी सांसदों की चुप्पी पर उठाया था सवाल

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा था महिला डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार पर टीएमसी की महिला सांसदों ने ‘गूंगी गुड़िया’ की तरह चुप्पी साध रखी है। यह बात दर्शाता है कि कुछ तो गड़बड़ है। (Doctor Murder Case) सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि टीएमसी में बड़ी तादाद में महिला सांसद हैं, लेकिन सभी लोगों ने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोला है।

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कालेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। (Doctor Murder Case) इस वजह से शुक्रवार को भी एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लोकनायक, जीबी पंत सहित दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़कर ओपीडी, नियमित सर्जरी व अन्य सभी चिकित्सा सुविधाएं प्रभावित रहेंगी।

वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association ) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।

मिर्जापुर : स्वतंत्रता सेनानी झूरी बिदं को श्रद्धांजलि, 5 किमी तिरंगा यात्रा का आयोजन!

1 Comment

  1. Pingback: Pragya Jaiswal: कौन हैं Khel Khel Mein की 'नैना', हॉटनेस में दिशा पाटनी को टक्कर देती हैं प्रज्ञा जायसवाल - भारतीय

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version