राष्ट्रीय समाचार

Dr Vedanti Ji Maharaj Passes Away: श्रीराम जन्मभूमि न्यास के संस्थापक सदस्य डॉ. वेदांती जी महाराज का निधन, शोक में डूबी अयोध्या

Published

on

Dr Vedanti Ji Maharaj Passes Away: श्रीराम जन्मभूमि न्यास के संस्थापक सदस्य, संत समाज के गौरव और पूर्व सांसद डॉ. श्रीराम विलास दास वेदांती जी महाराज के साकेत वास से अयोध्या सहित संपूर्ण संत समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन का समाचार मिलते ही श्रद्धालुओं, अनुयायियों और रामभक्तों में गहरा दुख व्याप्त हो गया। (Dr Vedanti Ji Maharaj Passes Away) डॉ. वेदांती जी महाराज का जीवन रामभक्ति, धर्म, राष्ट्र और संस्कृति के लिए समर्पित रहा।

श्री महाराज जी के उत्तराधिकारी एवं वशिष्ठ पीठाधीश्वर डॉ. राघवेश दास वेदांती जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य महाराज जी की शोभायात्रा 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को निकाली जाएगी। (Dr Vedanti Ji Maharaj Passes Away) शोभायात्रा अयोध्या स्थित हिंदू धाम आश्रम से सुबह लगभग 10:30 बजे के बाद प्रारंभ होगी। इसमें देशभर से संत-महात्मा, साधु-संत, रामभक्त, श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।डॉ. श्रीराम विलास दास वेदांती जी महाराज राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे।

Also Read –UP BJP President: कौन हैं पंकज चौधरी? प्रदेश अध्यक्ष के लिए फाइनल नाम तय होते ही….

उन्होंने मंदिर आंदोलन के कठिन दौर में निर्भीक होकर नेतृत्व किया और धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए आजीवन संघर्ष किया। (Dr Vedanti Ji Maharaj Passes Away) संसद सदस्य रहते हुए भी उन्होंने सदैव सनातन मूल्यों और राष्ट्रहित की आवाज बुलंद की। उनका जीवन सादगी, त्याग और तपस्या का अनुपम उदाहरण रहा।उनके महाप्रयाण को अयोध्या के धार्मिक इतिहास की अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। संत समाज ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. वेदांती जी महाराज का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

Also Read –PK-Priyanka Gandhi secret meeting: PK की कांग्रेस में होगी वापसी? प्रियंका से बंद कमरे में की सीक्रेट मुलाकात, क्या खिचड़ी पक रही?

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version