Ek Chatur Naar Teaser: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म एक चतुर की अनाउंसमेंट अभी कुछ समय पहले ही की गई थी, इस फिल्म में दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट जब से की गई है, तभी से दर्शक फिल्म के लिए उत्साहित हैं, वहीं आज मेकर्स ने एक चतुर नार मूवी का टीजर भी जारी कर दिया है, जो बेहद दिलचस्प है। टीजर में दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की बेहद अलग झलक देखने को मिल रही है, आइए आपको भी दिखाते हैं।
Ek Chatur Naar Teaser: एक चतुर नार फिल्म टीजर रिलीज
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म “एक चतुर नार” का टीजर जारी कर दिया गया है, दिव्या खोसला कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक चतुर नार मूवी का टीजर जारी किया है, टीजर जारी करते हुए दिव्या खोसला ने कैप्शन में लिखा, “ना चाल सीधी और ना इरादे आम, एक चतुर नार टीजर आउट नाऊ।”
वहीं अब यदि आपको एक चतुर नार मूवी के टीजर के बारे में बताएं तो इसकी शुरुआत मजेदार डायलॉग से होती है – “शहर की भीड़ में हर कोई लगता है कॉमन, पर हुजूर किसी की होती है जलेबी जैसी चाल, किसी के पास होता है चूना लगाने का कमाल, इरादे अगर नवाबी हो तो किसकी क्या मजाल, ये खेल ही ऐसा है बाबू, जिसमें बेगम और बादशाह दोनों हैं किस्मत के गुलाम। (Ek Chatur Naar Teaser) देखना ये है चतुर कौन है, शिकारी नेवला या नागिन मचाएगी बवाल।” टीजर में दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की सस्पेंस से भरपूर झलक देखने को मिल रही है। यहां देखें टीजर –
एक चतुर नार फिल्म की रिलीज़ डेट
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म एक चतुर नार में दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश के साथ ही छाया कदम, रजनीश दुग्गल, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा और आशीष वाघ जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। (Ek Chatur Naar Teaser) इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, वहीं टी सीरीज द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। एक चतुर नार फिल्म 12 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।