News

Farrukhabad :दूल्हे को देखते ही भड़क गई दुल्हन किया शादी से किया इंकार

Published

on

Farrukhabad :उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह में हंगामा मच गया जब दुल्हन ने दूल्हा को देखते ही शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

बताया जा रहा है कि दुल्हन और दूल्हे की शादी तय हो चुकी थी। शादी की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं। दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। जब दुल्हन ने दूल्हे को देखा तो वह भड़क गई और शादी से इंकार कर दिया।

Farrukhabad :शादी से इंकार करने पर हुआ ये

दुल्हन के शादी से इंकार करने पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है कि दुल्हन ने दूल्हे को शराबी देखकर शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन का कहना है कि वह शराबी पति के साथ नहीं रहना चाहती।

Farrukhabad :दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए

पूरा मामला शमसाबाद थाना क्षेत्र का है. गांव दुबरी में मंगलवार को जनपद एटा कोतवाली अलीगंज के गांव सरौठ निवासी दूल्हा रंजीत बरात लेकर आया था. डुबरी निवासी शिवकुमार की बेटी रजनी से उसकी शादी होनी थी. जयमाल के समय उम्रदराज दूल्हे को देखकर रजनी ने शादी से इंकार कर दिया. इस पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग मारपीट करने लगे.

दूल्हा पक्ष के लोगों ने सूचना पुलिस चौकी को दी और 112 नंबर पुलिस को सूचित कर दिया. विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन को रिश्तेदारों ने समझा बुझा कर सुबह शादी की रस्म को पूरा कराया और दुल्हन की विदा करा दी.

लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में अंतर्राज्यीय पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की हुई बैठक

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version