Ganesh Chaturthi 2024: हर साल की तरह ही इस साल भी गणेश चतुर्थी का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान गणेश का लोग अपने घरों में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. बप्पा की स्थापना घरों के अलावा गली-गली और चौराहों पर भी धूमधाम के साथ की जाएगी.
टीवी एक्टर और मशहूर होस्ट ऋत्विक धनजानी ने 2023 में गणेश चतुर्थी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे बप्पा की मूर्ति बनाते हुए नजर आ रहे थे. वहीं हाल ही में ऋत्विक ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ एक्टर करण वाही भी देखने को मिल रहे हैं.
जानी-मानी एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ की पत्नी इशिता दत्ता भी भगवान गणेश की सच्ची भक्त हैं. वे भी अपने हाथों से भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्ति बनाती हैं. (Ganesh Chaturthi 2024) इसकी एक झलक आप उनके द्वारा शेयर किए गए इंस्टाग्राम वीडियो में देख सकते हैं.
गुरमीत चौधरी
पॉपुलर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी भी भगवान गणेश में गहरी आस्था रखते हैं. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि गुरमीत गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति अपने हाथों से बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
करणवीर बोहरा
जाने-माने एक्टर करणवीर बोहरा भी अपने हाथों से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं. एक्टर पर्यावरण के अनुकूल गणेशोत्सव मनाते हैं.
अर्जुन बिजलानी
टीवी एक्टर और होस्ट अर्जुन बिजलानी भी इस लिस्ट में शामिल है. अर्जुन और उनकी वाइफ को आप गणेशोत्सव के रंग में डूबे हुए देख सकते हैं. दोनों ने बप्प की इस्थापना के लिए कलश हाथों में लें रखा है.
Pingback: Pakistani man Linked to ISIS: में यहूदियों को मारने का था प्लान, PAK नागरिक कनाडा से गिरफ्तार; IS से निकला कनेक्शन! - नौ दु