News

Gayatri Prajapati: रेप मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया

Published

on

Gayatri Prajapati: रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार 3 दिसंबर को उन्होंने बीपी और शुगर के साथ चक्कर आने की शिकायत की, जिसके बाद तत्काल उन्हें बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

गायत्री प्रजापति को बलरामपुर अस्पताल के न्यू प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 15 में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज अस्पताल के सीनियर फिजिशयन विष्णु समेत अन्य डॉक्टरों की टीम की निगरानी में किया जा रहा है. (Gayatri Prajapati) उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि उनकी तबीयत पर नजर रखी जा रही है अगर ज़रूरत हुई तो उन्होंने बड़े अस्पताल भी रेफर किया जा सकता है.

Gayatri Prajapati: प्राइवेट वार्ड देने पर उठे सवाल

गायत्री प्रजापति की तबीयत खराब होने के बीच उन्हें प्राइवेट वार्ड दिए जाने के लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, कहा जा रहा है कि सजायाफ्ता होने के बाद भी उन्हें अस्पताल में प्राइवेट वार्ड किस आधार पर आवंटित किए दआ है. (Gayatri Prajapati) हालांकि इस पर अस्पताल की ओर से भी बयान सामने आया है. अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश ने बताया कि गायत्री प्रजापति पूर्व में यूपी सरकार में मंत्री रहे हैं और सुरक्षा के लिहाज से उन्हें प्राइवेट रूम में दिया गया है.

गायत्री प्रजापति ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत होने के बाद अस्पताल लाया है, जहां पांच विशेषज्ञों की कमेटी भी जांच के लिए बनाई गई है , जो उनकी जांच और इलाज पर नजर रख रही है. निदेशक डॉक्टर सुशील प्रकाश का कहना है कि कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर उन्हें उच्च संस्थान में भी रेफर किया जा सकता है.

गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रह चुके हैं. उन्हें नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रक़ैद की सजा मिली है, जिसके बाद से वो साढे तीन साल से जेल में बंद है. उन्होंने कई बार जमानत के लिए भी अर्जी दी लेकिन हर बार उनकी अर्जी को ख़ारिज कर दिया गया.

Lucknow News: हिस्ट्रीशीटर धनंजय सिंह को बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

2 Comments

  1. Pingback: Donald Trump: ट्रंप के खाश काश पटेल पर ईरानी साइबर हमला, एफबीआई की जांच शुरू, क्या होगी सुरक्षा नीतियों में

  2. Pingback: Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जान

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version