वहीं इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग 100 अग्निशामकों और 50 बचाव कर्मियों की टीम तैनात की गई थी, जिन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजने का काम किया। (Germany News) इसके साथ ही जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद करने में पूरी कोशिश कर रही हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
कार चालक गिरफ्तार
इस हादसे से स्थानीय समुदाय शोक में डूबा हुआ है और क्रिसमस मार्केट के उत्सवी माहौल में हड़कंप मच गया है। मामला के प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि हमले में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (Germany News) इसको लेकर जर्मन अधिकारियों ने बताया कि यह एक व्यक्तिगत अपराध था और शहर में अब कोई खतरा नहीं है। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आगे के किसी खतरे का संकेत नहीं मिला है।