gold silver rate today: कभी शादी-ब्याह और त्योहारों की रौनक बढ़ाने वाला सोना आज आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं और अब हालात यह हैं कि भाव एक लाख 45 हजार रुपये के आसपास पहुंच गया है। इस बढ़ती महंगाई ने सिर्फ बाजार नहीं, बल्कि घरों की चिंता भी बढ़ा दी है। इन्हीं हालातों के बीच सियासत भी गर्मा गई है और कांग्रेस ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है।
gold silver rate today: कांग्रेस का वीडियो और मोदी सरकार पर निशाना
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना बयान दिखाया गया है। वीडियो में पीएम मोदी कहते नजर आते हैं कि भारत में महिलाओं के पास अक्सर कुछ अपने नाम का नहीं होता। (gold silver rate today) मकान पति या पिता के नाम पर होता है, गाड़ी पति या बेटे के नाम पर, लेकिन सोना महिला की असली ताकत होता है। इसी बयान के साथ कांग्रेस ने दूसरा वीडियो जोड़ा है, जिसमें महिलाएं बढ़ते सोने-चांदी के दामों पर अपनी चिंता जाहिर कर रही हैं।
Also Read –Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति लड्डू में ‘Beef Fat’ का सच आया सामने! CBI की फाइनल चार्जशीट ने खोल दी सबकी पोल, भक्त रह गए दंग
महिलाओं की चिंता, टूटते सपने
वीडियो में महिलाएं साफ शब्दों में कहती नजर आती हैं कि अब तो हम यह भी भूलते जा रहे हैं कि सोना क्या होता है और चांदी क्या। इतने ऊंचे दामों पर खरीदारी करना नामुमकिन हो गया है। (gold silver rate today) इस रेट में तो कोई अपनी बेटी की शादी के लिए गहने तक नहीं बनवा सकता। अब तो लगता है चांदी को हार बनाकर पहनना भी सपना बन गया है।
शादी-ब्याह और परंपराओं पर असर
भारत में सोना सिर्फ धातु नहीं, बल्कि परंपरा और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है, खासकर महिलाओं के लिए। लेकिन लगातार बढ़ते दामों ने इस परंपरा को भी संकट में डाल दिया है। (gold silver rate today) मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के लिए बेटी की शादी में गहने बनवाना अब भारी बोझ बनता जा रहा है। बाजार में चमक तो है, लेकिन जेब में सन्नाटा है।
Also Read –Jeffrey Epstein: रशियन लड़कियों के साथ बनाया संबंध…हुए गुप्त रोग के शिकार, एपस्टीन फाइल्स ने खोला बिल गेट्स का कच्चा चिट्ठा
राजनीति और महंगाई का सवाल
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण पाने में नाकाम रही है और इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ रहा है। (gold silver rate today) पार्टी का कहना है कि सरकार बड़े-बड़े दावों के बीच आम आदमी की रोजमर्रा की परेशानियों को नजरअंदाज कर रही है।