कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत रेणुकूट निशा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आयोजित होने वाली डांडिया एवं गरबा से सामाजिक समरसता का संदेश जाता है ।विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश ओझा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को भक्ति, नैतिकता एवं सामाजिकता का स्पष्ट संदेश देती है। (Sonbhadra) भाजपा नेत्री इशिका पांडे ने महिला शक्ति फाउंडेशन को धन्यवाद दिया तथा कहा आप हमेशा समाज में इसी तरह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करते रहें। कार्यक्रम का समापन अदिशाक्ति जगत जननी माँ जगदंबा के जयकारे से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिला शक्ति फाउंडेशन की नसरीन, सुनीता द्धिवेदी, सीता गुप्ता ,अनीता गुप्ता ,आशा सिंह ,किरण श्रीवास्तव, खुशबू मिश्रा, कविता,अंजनी कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।