Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में नायब तहसीलदार के धर्म परिवर्तन करने की चर्चा जिले में फैली हुई है। दो दिन लगातार मस्जिद में पहुंच नमाज पढ़ने की सूचना पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी है। आशीष गुप्ता से मोहम्मद यूसुफ बन नायब पर कस्बा निवासी एक मुस्लिम युवती से निकाह करने की भी चर्चा है। तहसीलदार ने उर्दू सीखने के चलते मस्जिद पहुंचने व नमाज पढ़ने का मामला संज्ञान में न आने की बात कही है। वहीं नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन की बात को नकार दिया है।
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा स्थित काचरिया बाबा मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन नमाज पढ़ने आते देखा तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई। लोगों ने जब उससे जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ निवासी कानपुर बताया, लेकिन जब उसने अपने को मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए। मस्जिद के मुअज्जिन मोहम्मद मुश्ताक ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी। इसकी जांच करने के लिए तसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज करते हुए दस्तखत कराए।
लोगों ने बताया की यह मोहम्मद यूसुफ नहीं बल्कि आशीष गुप्ता हैं, जो स्थानीय तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है। जानकारी के अनुसार आशीष गुप्ता कानपुर निवासी है। शादीशुदा होने के साथ उनके दो बच्चे भी हैं। चर्चा इस बात की भी है की आशीष गुप्ता ने मौदहा तहसील क्षेत्र में हाल ही में एक मुस्लिम युवती से निकाह भी किया है। उसके बाद से ही वह मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचने लगे। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि आशीष गुप्ता दो दिन मस्जिद गए थे।
शायद उनकी किसी से उर्दू सीखने की बात हुई थी, नमाज पढ़ने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। दो सितंबर 2023 से तहसील में उनकी तैनाती है।बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक आशीष सिंह का कहना है कि नायब तहसीलदार ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, जिसका नवाज पढ़ते फोटो भी वायरल हो रहा है। इसका हम विरोध करते है और सरकार से कार्यवाही की मांग करते है।