News
Hardik Pandya: नताशा स्टानकोविच से तलाक के बाद क्या Hardik Pandya जैसमिन वालिया को कर रहे डेट? दोनों की फोटोज से मची सनसनी

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Hardik Pandya: भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ब्रिटीश सिंगर जैसमनी वालिया (Jasmin Walia) के बीच डेटिंग की खबरें सुर्खियों का केंद्र बनी हुई हैं। हार्दिक पांड्या ने पिछले ही महीने नताशा स्टानकोविच से तलाक की घोषणा की थी।
खबरें हैं कि हार्दिक पांड्या और जैसमिन एकसाथ ग्रीस में छुट्टी मना रहे हैं। (Hardik Pandya) इस बात का फैंस ने अंदाजा इससे लगाया कि हार्दिक और जैसमिन ने एक ही पूल की लोकेशन के फोटो व वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। इसमें बैकग्राउंड में खूबसूरत नजारा दिख रहा है।

Hardik Pandya: एक बैकग्राउंड से शेयर हुए पोस्ट
जैसमिन ने बिकनी में बेहद ग्लैमरस फोटो पोस्ट किया। जैसमिन के बारे में जानकारी मिली है कि वह छुट्टियों के लिए ग्रीस में खुशनुमा समय बिता रही हैं। (Hardik Pandya) कुछ ही देर बाद हार्दिक पांड्या ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह उसी पूल के ईर्द-गिर्द चलते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक और जैसमिन के फोटो व वीडियो का बैकग्राउंड एक-सा नजर आ रहा है, जिसके बाद फैंस के बीच दोनों के डेटिंग करने की बातें शुरू हो गई हैं।
एक-दूसरे के पोस्ट किए लाइक
हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया के बीच डेटिंग की खबरों ने तब और जोर पकड़ा जब ब्रिटीश सिंगर ने क्रिकेटर के वीडियो को लाइक किया। वहीं, हार्दिक पांड्या ने वालिया के बिकनी पोस्ट के अलावा उनके पुराने फोटोज पर लाइक किया। इसमें ग्रीस के फोटो को लाइक करना शामिल है। दोनों सेलिब्रिटी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, जिससे इनके बीच डेटिंग की अफवाहें और पुख्ता हो रही हैं।

यूजर्स ने वालिया से सीधे पूछ लिया सवाल
जैसमिन वालिया ने फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सीधे ही सवाल कर दिया है। एक यूजर ने पूछा- हार्दिक पांड्या और आप एकसाथ हैं, नए लव बर्ड्स ग्रीस में खुशनुमा समय बिता रहे हैं। (Hardik Pandya) वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हार्दिक पांड्या कहां हैं?’ एक अन्य यूजर ने सीधे सवाल किया, ‘क्या आप हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं?’

बता दें कि नताशा स्टानकोविच पिछले महीने हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया लौट आईं।
पता हो कि आईपीएल के समय से हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा था क्योंकि स्टानकोविच ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पांड्या सरनेम हटा दिया था। फिर इस जोड़ी ने संयुक्त बयान जारी करके अलग होने की पुष्टि की थी।
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…