करनाल में पूर्व सीएम ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “ये तो सैलजा से पूछना पड़ेगा, मैं नहीं बता सकता, लेकिन जिस प्रकार से कांग्रेस ने उनके साथ व्यवहार किया है ऐसे में कोई भी खुद्दार होगा और सम्मान रखता होगा वो जरूर सोचेगा कि उसका अगला कदम क्या होना चाहिए.
इससे पहले पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कुमारी सैलजा को लेकर कहा था कि कब क्या होता है ये संभावनाओं का संसार है, संभावनाएं कभी भी टाली नहीं जा सकतीं. (Haryana Election 2024) इसलिए समय आने पर सबकुछ पता लगेगा. उन्होंने ये बयान तब दिया जब कुमारी सैलजा की कांग्रेस पार्टी से दूर होने का दावा किया जा रहा है.
Pingback: Lucknow: एयर फोर्स एसोसिएशन लखनऊ ने वयोवृद्ध सैनिकों को किया सम्मानित - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Shahdol: ओरिएंट पेपर मिल के सोडा कास्टिक यूनिट से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण फैक्ट्री से लगे वार
Pingback: Aishwarya Rai: तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने फिर पहनी अपनी शादी की रिंग, वायरल हुई वीडियो - भारतीय समा