बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हरियाणा में सरकार तो भारतीय जनता पार्टी की आ रही है. (Haryana Election) 21,00 रुपये हर लाड़ली बहन को प्रतिमाह मिलेंगे ही, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी, हर बेटी को शादी-ब्याह के लिए पैसा मिलेगा, हर गरीब को मकान मिलेगा, सुरक्षा मिलेगी, व्यवस्था मिलेगी.
Haryana Election: ‘कांग्रेस 3C और 3D की सरकार चलाती है’
वहीं पानीपत के समालखा में बीजेपी के प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी भड़ाना के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 3C और 3D की सरकार चलाती है. 3C मतलब – क्राइम, कमीशन और करप्शन. 3D मतलब – डीलर, दलाल और दामाद. जब-जब भी कांग्रेस की सरकार आई है, तब-तब अपराध भ्रष्टाचार बढ़ा है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस आरक्षण,दलित और ओबीसी विरोधी पार्टी है. पिछली सरकारों ने जो बिगाड़ा हमने सुधारा है. 10 साल में जितना किया उतना अब तक किसी ने नहीं किया. आप सभी के जोश जुनून और उत्साह से स्पष्ट नजर आ रहा है कि समालखा में इस बार कमल खिल कर ही रहेगा और हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.
Pingback: S. Jaishankar: डॉलर नहीं दूसरी करंसी में हो बिजनेस? पूछा गया सवाल तो बोले एस. जयशंकर- दिक्कत तो होती है पर... - न
Pingback: Rohit Sharma: कौन है टीम इंडिया का 'गजनी'? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप - नौ दुनिया : द
Pingback: Bihar: एनडीए छोड़ने की अटकलों को पीएम मोदी के हनुमान ने किया खारिज; कहा- पिता की तरह मैं भी सत्ता का भूख