News
Hina Khan Wedding: हिंदू से शादी करने पर मुस्लिमों ने दी हिना खान को बद्दुआ, कहा- जाहिल औरत

Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Hina Khan Wedding: टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री हिना खान ने अपने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। हिना खान और रॉकी जैसवाल करीब 12 सालों से रिलेशनशिप में थे और अब इन्होंने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड से अब हिना खान और रॉकी जैसवाल पति-पत्नी हो चुके हैं। हिना और रॉकी ने अपनी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इनकी शादी की तस्वीरें देख मुस्लिम फैंस हिना खान को ट्रोल कर रहें हैं, आइए बताते हैं क्यों।

Hina Khan Wedding: हिना खान की शादी से खुश नहीं मुस्लिम फैंस
हिना खान और रॉकी जैसवाल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं, लेकिन वहीं मुस्लिम फैंस के बीच इनकी शादी की चर्चा कुछ ज्यादा ही हो रही है और इसकी वजह दोनों का धर्म है। (Hina Khan Wedding) बता दें कि हिना खान व रॉक जैसवाल दोनों का धर्म अलग-अलग है, हिना खान जहां इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, वहीं उनके पति रॉकी जैसवाल हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं। वहीं अब जब हिना खान ने हिंदू से शादी कर ली है तो मुस्लिम फैंस उन्हें बद्दुआ देने लगें हैं, साथ ही जमकर खरी खोटी भी सुना रहें हैं।

मुस्लिम फैंस ने किए भद्दे कमेंट्स
जहां एक तरफ फैंस, फॉलोवर्स और सेलेब्स हिना खान और रॉकी जैसवाल को शादी की बधाईयां देते नहीं थक रहें हैं, और उनकी शादी की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहें हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, हिना खान को प्यार देने के बजाय, उनपर अपनी भड़ास निकाल रहें हैं, ये ज्यादातर उनके मुस्लिम फैंस ही हैं। (Hina Khan Wedding) हिना खान की शादी पर कमेंट करते हुए एक मुस्लिम यूजर ने लिखा, “लानत है तुम पर।” दूसरे ने लिखा, “इस्लाम में ऐसे निकाह का कोई मतलब नहीं है, जो गैर मजहब से किया जाए।” एक यूजर ने तो हद कर दी, उसने लिखा, “में दुआ करता हूं, अल्लाह तुझे तड़पा तड़पा के मारे।” एक अन्य ने लिखा, “अल्लाह तुझे कभी माफ नहीं करेगा।” इसी तरह किसी ने कहा कि उमराह करने का क्या फायदा, जब दूसरे मजहब में शादी करनी थी, तो किसी ने उन्हें जाहिल औरत तक कह दिया।
You may like
Trisha Kar Madhu Sexy Video: त्रिशा कर मधु के ये तीन वीडियो उड़ा देंगे होश, तीसरा वाला सबसे सेक्सी
Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 में नजर आएगा ये फेमस यूट्यूबर, जानें नाम
Akshay Kumar Video: अक्षय कुमार की हुई बेइज्जती, दर्शकों ने उन्हें देख फेरा मुंह, वायरल हुआ वीडियो
Hina Khan Husband: जानिए क्या करते हैं हिना खान के शौहर रॉकी, कितने हैं अमीर व किस धर्म को करते हैं फॉलो
Housefull 5 Advance Booking Report: हाउसफुल 5 हिट या फ्लॉप जाने कितने बिके टिकट
Mukul Dev Last Rites: जानिए कब और कहां होगा मुकुल देव का अंतिम संस्कार