Connect with us

News

Honey Singh New Song: हनी सिंह फिर मचाएंगे धमाल, Teri Yaadein गाने का जबरदस्त टीजर देखें यहां

Published

on

Honey Singh New Song: बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह अपना कमबैक कर चुके हैं, और अब फिर वे पहले की तरह अपना एक से एक धांसू गाना रिलीज कर रहें हैं। हनी सिंह के कमबैक से उनके फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें बैक टू बैक हनी सिंह द्वारा धमाकेदार सरप्राइज़ मिल रहा है। अभी हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना लाल परी धमाल मचाए हुए है कि वे अब फिर अपने एक बेहतरीन गाने के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, जिसका टीजर आज उन्होंने जारी कर दिया है, आइए दिखाते हैं।

Honey Singh New Song: हनी सिंह का नया गाना तेरी यादें

हनी सिंह के नए गाने का नाम तेरी यादें (Honey Singh New Song) हैं, जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। हनी सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने इस गाने के बारे में हिंट दे रहे थे, और आज आखिरकार गाने का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हनी सिंह का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं थोड़ी सी झलक अभिनेत्री नरगिस फाखरी की भी देखने को मिल रही है।

तेरी यादें गाने के टीजर (Teri Yaadein Teaser) ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। उनके फैंस से अब इंतजार नहीं हो रहा है कि ये गाना रिलीज कब होगा। जिस तरह का क्रेज टीजर देखने के बाद बन गया है, उसे देख साफ है कि नरगिस फाखरी और हनी सिंह का ये गाना सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। (Honey Singh New Song) तेरी यादें गाने का टीजर रिलीज तो ही गया है, लेकिन गाना कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, बस इतना हिंट दिया गया है कि गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा। हनी सिंह के फैंस तो अभी से ही गाने को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं। नरगिस फाखरी के लुक के फैंस दीवाने बन चुके हैं। बता दें कि Teri Yaadein गाने की टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *