News
Housefull 5 Advance Booking Report: हाउसफुल 5 हिट या फ्लॉप जाने कितने बिके टिकट
Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Housefull 5 Advance Booking Report: साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 ने आधिकारिक तौर पर 6 जून 2025 को अपनी नाटकीय रिलीज से ठीक पहले वैश्विक स्तर पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इस फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म में एक अनूठा मोड़ है, दो अलग-अलग अंत-एक सिंगल स्क्रीन के लिए और दूसरा मल्टीप्लेस के लिए, Housefull 5 दो वैकल्पिक अंत होंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप इसे कहाँ देखना चाहते हैं। यह भारतीय सिनेमा में पहली बार की गई प्रचार रणनीति है, जिसे दोबारा देखने वालों की संख्या बढ़ाने और दर्शकों के बीच चर्चा पैदा करने के लिए डिजाइन किया गया है। (Housefull 5 Advance Booking Report) चलिए जानते हैं Housefull 5 ने पहले दिन कितना एडवांस बुकिंग किया है।

Housefull 5 Advance Booking Report: हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
हाउसफुल 5 इस फ्रैंचाइज का पागलपन, तबाही और मसाला वापस लाने का वादा करता है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने लिखा और निर्मित किया है और तरूण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। (Housefull 5 Advance Booking Report) फिल्म में 19 अभिनेताओं की एक सर्वकालिक रिकॉर्ड संख्या भी है, जिसमें जो अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के साथ वापस आ रहे हैं। इसमें दिग्गज रिेतेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की वापसी के साथ-साथ जैकलीन फर्नाडीज, सोनम बाजवा, नगरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और कई अन्य कलाकारों की एक शानदार टीम भी शामिल है।

हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिर्फ कॉमेडी और हंसी का तड़का नहीं है, यह एक लग्गजरी क्रूज पर एक बेहतरीन कॉमेडी-मर्डर मिस्ट्री है। इसमें कई तरह के उतार-चढ़ाव, गलत पहचान के मामले संगीतमय तबाही और अब दो बहुत अलग क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। Housefull 5 के अबतक कुल 1 लाख तक टिकट बिक चुके हैं। (Housefull 5 Advance Booking Report) आने वाले समय में इसके टिकट बिक्री में और बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। फिल्म के यदि कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट कि मानें तो फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर सकती है। लेकिन अभी सटीक कलेक्शन के बारे में बताना जल्दबाजी होगा।
You may like

Bangladesh News: शेख हसीना के समर्थकों से डर गए मोहम्मद यूनुस! 7000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात, बांग्लादेश की सियासत में मचा भूचाल

Bihar Assembly Election 2025: भगवान के बाप की भी औकात नहीं…ये क्या बोल गए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kupwara Encounter: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Delhi Rohini fire: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Azam Khan News: टूटने से बचे रिश्ते! अखिलेश यादव से मिले आजम खान, पर बिहार चुनाव पर दिया बड़ा ‘धमाकेदार’ बयान!

Lucknow News: अफसरों पर भड़कीं मेयर! बोलीं आप सब जनता के नौकर, संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं






