News
Hrithik Roshan: अब भी ऋतिक रोशन को फोन करके उनसे सजेशन मांगते हैं जायद खान, सुजैन के तलाक पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Hrithik Roshan: सुजैन खान और ऋतिक रोशन का तलाक हो चुका है। सुजैन इस समय अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं जबकि ऋतिक सिंगर सबा आजाद के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि अभी भी ये अपने बेटे रेहान और हृदान की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं।
अब सुजैन के भाई और मैं हूं ना एक्टर जायद खान ने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की है। (Hrithik Roshan) जूम को दिए इंटरव्यू में जायद खान ने बताया कि ऋतिक रोशन के साथ अब भी उनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है।
Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन से लेते हैं राय
जायद खान ने बताया कि जब भी वो किसी चीज का निर्णय नहीं ले पाते हैं तो ऐसी स्थिति में वो राय लेने के ऋतिक को फोन करते हैं। एक्टर उन्हें प्यार से “डुग्गू” बुलाते हैं। (Hrithik Roshan) जायद खान ने ऋतिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत अच्छे हैं और अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता तो वे साफ-साफ कह देते हैं।”

उनके बच्चे मेरे बच्चे हैं
वहीं जब जायद से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या उनकी बहन सुजैन से तलाक के बाद उनके और ऋतिक के बीच कभी झगड़ा हुआ? इस पर एक्टर ने कहा,“कभी नहीं। हम कभी अलग नहीं हुए। दरअसल, हमने वो सब कुछ किया जो उस वक्त एक जीजा-साले को करना चाहिए। परिस्थिति चाहें जैसी रही हो, हम नहीं बदले आखिर उनके बच्चे मेरे बच्चे हैं। वो मेरे हाथों में ही बड़े हुए हैं। हम इस सब के लिए बहुत मैच्योर हो चुके हैं।”

जायद को फराह खान की पॉपुलर फिल्म ‘मैं हूं ना’ में देखा गया था। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें अभिनेता शाह रुख खान,अमृता राव और सुष्मिता सेन भी नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख ने एक आर्मी ऑफिसर मेजर राम प्रसाद की भूमिका निभाई थी। वहीं जायद खान ने फिल्म में शाह रुख के छोटे भाई लक्ष्मण प्रसाद शर्मा “लकी” की भूमिका निभाई थी।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
PM Modi Met Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्या से शादी के बाद PM Modi से मिली एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, दिया ये स्पेशल गिफ्ट