ICC Punished England On Lord’s Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार मिली, जिसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ICC ने इंग्लैंड पर जुर्माना लगाया है और साथ ही WTC रैंकिंग में भी इंग्लैंड को नुकसान हुआ है।
ICC Punished England On Lord’s Test: इंग्लैंड पर जुर्माना क्यों लगाया गया?
लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवे दिन इंग्लैंड ने भारत को हराकर मैच जीत लिया, लेकिन इस जीत के बावजूद इंग्लिश टीम ने स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना भुगता। ICC ने इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया है क्योंकि टीम ने समय पर ओवर नहीं फेंके। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड का ओवर रेट 2 ओवर पीछे था। ICC के नियमों के अनुसार, जब टीम दो ओवर पीछे हो तो उसकी 10% मैच फीस काट ली जाती है। इसी वजह से बेन स्टोक्स और उनकी टीम की 10% मैच फीस कटेगी।
WTC रैंकिंग में नुकसान
इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बावजूद WTC पॉइंट्स में बड़ा नुकसान हुआ है। इंग्लैंड को इस टेस्ट से 36 में से 24 पॉइंट्स मिलने थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ 22 पॉइंट्स ही मिले हैं। यह नुकसान स्लो ओवर रेट की वजह से हुआ। ICC के नियमों के मुताबिक, जब टीम ओवर कम करती है तो उसे पॉइंट्स में भी कमी होती है। (ICC Punished England On Lord’s Test) इंग्लैंड के 2 ओवर कम फेंकने से उनके 2 पॉइंट्स कट गए, जिससे इंग्लैंड का पॉइंट प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% पर आ गया।
कौन सी टीम को फायदा हुआ?
इंग्लैंड की गलती का फायदा श्रीलंका को हुआ। पहले इंग्लैंड WTC रैंकिंग में दूसरे स्थान पर था, लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण पॉइंट्स में कमी से वह अब तीसरे स्थान पर आ गया है। (ICC Punished England On Lord’s Test) अब श्रीलंका 66.67% पॉइंट प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 100% पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत 33.33% पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।