News
If Fan Enters Cricket Ground: क्रिकेट फैंस को इतना महंगा पड़ता है ग्राउंड में घुसकर प्लेयर के पैर छूना, ये मिलती है सजा

Published
4 सप्ताह agoon
By
News Desk
If Fan Enters Cricket Ground: क्रिकेट मैच के दौरान फैन्स अपने फेवरेट प्लेयर से मिलने के लिए उनको चीयर करने के लिए बेहद उत्सुक नजर आते हैं. ग्राउंड पर फेवरेट क्रिकेटर को चौके-छक्के लगाते देखकर कई बार लोग इतने उत्साहित हो जाते हैं कि ग्राउंड के नियम कानून तोड़कर उनसे मिलने के लिए पहुंच जाते हैं. (If Fan Enters Cricket Ground) अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की फिराक में हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि जबरन ग्राउंड में घुसने पर फैंस के लिए तगड़े नियम हैं. अगर आपने ऐसा किया तो कड़ी सजा मिल सकती है.

दरअसल बीते 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL मैच गुवाहाटी में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता के रनचेज के दौरान एक अनजान शख्स दौड़ता हुआ ग्राउंड में घुस आया और उसने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रेयान पराग के पहले तो पैर छुए फिर उनको गले लगा लिया. (If Fan Enters Cricket Ground) इस दौरान कुछ मिनट के लिए मैच रुक गया. हालांकि फिर सिक्योरिटी गार्ड्स उसे वहां से लेकर चले गए.
If Fan Enters Cricket Ground: ग्राउंड पर लगती है पाबंदी
बीते कुछ महीनों में फैंस द्वारा जबरन क्रिक्रेट ग्राउंड में घुसकर अपने फेवरेट प्लेयर से मिलने का सिलसिला बढ़ चुका है. हालांकि ऐसी हरकत पर सिक्योरिटी गार्ड्स तुरंत एक्शन लेते हैं. लेकिन क्या सिर्फ ग्राउंड से बाहर निकालने भर से काम हो जाता है? नहीं ऐसा नहीं है. ऐसे फैंस जब पकड़े जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होती है. ICC इस तरह की हरकतों पर कड़ी नजर रखता है. (If Fan Enters Cricket Ground) क्योंकि फैंस द्वारा पिच पर घुस आना सीधे सिक्योरिटी से जुड़ा मसला है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं सवाल खड़े करती हैं. ऐसे में ग्राउंड को माइनस में प्वाइंट्स दिए जाते हैं और लगातार तीन घटनाओं के बाद उस ग्राउंड पर भी बैन लगा दिया जाता है.

ऐसे फैंस को हो सकती है जेल
ऐसी हरकत करने वाले फैन को सिर्फ ग्राउंड से ही बाहर नहीं निकाला जाता है, बल्कि अगर उसने बार-बार इस तरीके की हरकत को दोहराया तो उस पर जिंदगीभर के लिए स्टेडियम में आने पर बैन लगा दिया जाता है. हालांकि कई मामलों में पांच से 10 साल का भी प्रतिबंध लगता है. (If Fan Enters Cricket Ground) कई देशों में तो ऐसा करने पर आर्थिक दंड भी लगाया जाता है. जैसे कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में हजारों डॉलर का जुर्माना लग सकता है. यहां ऐसा करने वाले को कुछ दिनों से लेकर छह महीने तक की जेल भी हो सकती है.
भारत में भी इसके लिए सख्त हैं नियम
BCCI भी इस तरीके की हरकतों पर पैनी नजरें रखता है और इसको सख्ती सो रोकने के लिए स्टेडियम को सख्त निर्देश दिए जाते हैं. भारत में अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ IPC की धारा 447 यानि आपराधिक अतिचार के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…