News
Assam Flood: आफत में असम! PM मोदी ने सीधे CM से की बात, क्या अब थम जाएगा जल-प्रलय का तांडव?

Published
2 सप्ताह agoon
By
News DeskAssam Flood: असम में आसमान से बरसती आफत ने ज़मीन पर त्राहि-त्राहि मचा दी है। लगातार हो रही भारी बारिश ने नदियों को उफान पर ला दिया है और सैकड़ों गांवों को जलमग्न कर दिया है। खेत, घर, सड़कें सब पानी में डूब चुके हैं। (Assam Flood) जनजीवन ठहर गया है और हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हैं। बच्चों की पढ़ाई, रोज़गार, व्यापार सब कुछ जलप्रलय के हवाले हो चुका है। बाढ़ की इस भयावह स्थिति को लेकर पूरे देश की नजरें अब पूर्वोत्तर राज्यों की ओर टिक गई हैं। ऐसे समय में जब लोग खुद को अकेला महसूस करने लगे थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर ‘प्रधान सेवक’ की भूमिका निभाते हुए सीधे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से फोन पर बात की।

Assam Flood: पीएम मोदी ने फोन कर जानी बाढ़ की जमीनी स्थिति
मुख्यमंत्री सरमा ने खुद ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ देर पहले उन्हें फोन किया और असम में मौजूदा बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। सरमा ने उन्हें बताया कि असम और आसपास के राज्यों खासकर सिक्किम और मणिपुर में भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं और बाढ़ के चलते जनहानि भी हुई है। (Assam Flood) उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार राहत और पुनर्वास कार्यों में पूरी ताकत झोंक रही है। प्रधानमंत्री ने न सिर्फ चिंता जताई, बल्कि भरोसा भी दिलाया कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता देने को तैयार है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि असम के लोगों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के राज्यपाल अजय भल्ला और सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से भी बात कर हालात की जानकारी ली। (Assam Flood) दोनों राज्यों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। केंद्र सरकार ने सभी प्रभावित राज्यों को पूरी सहायता देने का वादा किया है।
राहत की उम्मीद, लेकिन चिंता बरकरार
हालांकि प्रधानमंत्री का यह हस्तक्षेप उम्मीद की किरण लेकर आया है, लेकिन ज़मीनी हालात फिलहाल चुनौतीपूर्ण हैं। अब देखना यह है कि केंद्र और राज्य मिलकर इस आपदा से कितनी जल्दी उबर पाते हैं। असम की जनता एक बार फिर उम्मीद लगाए बैठी है बादल छटेंगे, सूरज निकलेगा… और ज़िंदगी फिर मुस्कराएगी।
You may like
Ahmedabad Plane Crash: अब तक का सबसे भयानक विमान हादसा, ट्रंप ने दी मदद की पेशकश, ब्रिटिश नेताओं ने बताया विनाशकारी, दुनियाभर से भारत को मिल रहा समर्थन
Israel Iran War: दुनिया देखेगी परमाणु हमला! इजरायल की तैयारी पूरी, सेना को दिया बड़ा निर्देश; क्या होगा यदि फूटा बम…
PM Modi Ahmedabad: अहमदाबाद पहुंचे PM मोदी, जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित, 241 मौतें, ग़म में डूबा देश
Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
Raja Raghuvanshi Murder Case: किसने रची मौत की साजिश? SIT के तीखे सवालों के घेरे में सोनम और उसका राज!
Al Qaida Challenge to Donald Trump: अमेरिका को कर देंगे खत्म! अलकायदा ने खुलेआम ट्रंप को ललकारा; तीन हैं टारगेट