News
IND vs AUS: सरफराज के बाद केएल राहुल भी हुए चोटिल, बल्लेबाजी छोड़ फीजियो के साथ मैदान से बाहर गए
Published
6 दिन agoon
By
News DeskIND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले भारत को दो झटके लगे हैं। गुरुवार को सरफराज खान अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में चोटिल हो गए थे। अब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर आई है। शुक्रवार सुबह पर्थ में वाका में अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें चोट लग गई। (IND vs AUS) वह पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने जा रहे हैं। 32 साल के इस खिलाड़ी को इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लग गई।
IND vs AUS: राहुल की कोहनी पर लगी गेंद
केएल राहुल की चोट के बारे में पूछे जाने पर, सूत्रों ने बताया कि एक गेंद आकर उनकी कोहनी पर लगी। हालांकि, उसने यह भी बताया कि इसमें कोई चिंता की बात नहीं है और राहुल फिलहाल ठीक हैं। राहुल को शॉर्ट डिलीवरी को खेलने के दौरान चोट लगी। उन्हें तत्कार अस्थायी रूप से अपनी पारी को रोकना पड़ा। उन्होंने फिजियो से प्रारंभिक उपचार प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी जारी रखने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें फिर परेशानी हुई और वह फीजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। (IND vs AUS) राहुल के फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने की तस्वीरें सामने आई हैं और इसने फैंस के मन में भी चिंता पैदा कर दी है। अगर राहुल की चोट गंभीर होती है तो भारत के लिए ओपनिंग में समस्या पैदा हो सकती है।
राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की रणनीतिक तैयारियों के हिस्से के रूप में मैच सिमुलेशन यानी आपस में एक दिखावटी मैच का आयोजन किया गया था। (IND vs AUS) रोहित के सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेलने की उम्मीद है। हाल में टेस्ट मैचों में फार्म से जूझने वाले राहुल को रोहित की गैरमौजूदगी में जायसवाल के साथ भारतीय बल्लेबाजी की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनकी चोट ने अब टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में बैकअप ओपनर के रूप में मौजूद अभिमन्यू ईश्वरन के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।
राहुल का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक टेस्ट सीरीज के बाद राहुल को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक मैचों के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उन्हें बाकी दो टेस्ट मैचों से ड्रॉप किया गया था। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी दो पारियों में उन्होंने चार और 10 रन की पारियां खेलीं। एक बार तो वह अजीबोगरीब अंदाज में आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कोरी रोक्कीसियोली की गेंद को गलत जज कर वह क्लीन बोल्ड हो गए थे। (IND vs AUS) इससे पहले सरफराज खान भी नेट्स में चोटिल हुए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। शुक्रवार को ‘फॉक्स क्रिकेट’ की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को नेट्स पर अभ्यास करते दिखाया गया। इसमें सरफराज खान अपनी दाहिनी कोहनी को सहलाते दिखे। वीडियो में सरफराज को नेट्स से लौटते समय अपनी कोहनी पकड़े देखा गया। इस दौरान वह कुछ असहज दिखे।
भारत के लिए महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत इस सीरीज के लिए कड़ी तैयारी कर रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। इस बार टीम से यही उम्मीद की जा रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड से अपने घर में हारने के बाद टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। (IND vs AUS) यह सीरीज भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मायने से भी बहुत महत्व रखती है क्योंकि उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर हुए बिना विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के लिए क्वालिफाई करने के लिए पांच में से कम से कम चार मैच जीतने की जरूरत है।
You may like
Pakistani in Saudi Arabia: सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा
Kangana Ranaut: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- सिर्फ मेकअप करने…
A R Rahman Religion: ए आर रहमान ने क्यों अपनाया था इस्लाम? हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने दिया था ये मुस्लिम नाम
Kashmera Shah Health: कश्मीरा शाह की एक्सीडेंट के बाद ऐसी है हालत, नाक पर लगी गंभीर चोट, बेड के सिरहाने रखी हनुमान चालीसा
Kajal Raghwani Wedding Date: काजल राघवानी कर रहीं हैं मिस्ट्री मैन को डेट, शादी की तारीख का खुद किया खुलासा
Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, सिर में लगी चोट