News

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की हार के लिए रोहित शर्मा जिम्मेदार? आकाश चोपड़ा ने उठाए हिटमैन की कप्तानी पर सवाल

Published

on

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से शुरू हुआ टेस्ट मुकाबला रविवार को समाप्त हो गया। मेजबानों ने डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। एडिलेड टेस्ट की हार के बाद एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि हिटमैन ने इस मुकाबले में रक्षात्मक कप्तानी की, जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा।

IND vs AUS: चोपड़ा ने ठहराया रोहित को जिम्मेदार

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिला था। इस दौरान उन्हें एक विकेट भी मिला। आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित के इस फैसले के कारण ही ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 337 रन बनाने में कामयाब हुई। (IND vs AUS) अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में चोपड़ा ने कहा- जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर का स्पेल फेंका था और उसमें एक विकेट भी चटकाया था। तो फिर उन्होंने सिर्फ चार ओवर क्यों फेंके और उसके बाद बिल्कुल भी गेंदबाजी क्यों नहीं की? उन्होंने पूरे सत्र में गेंदबाजी नहीं की। आप 100 प्रतिशत सही कह रहे हैं कि आप कप्तानी में चूक गए। हमने रक्षात्मक कप्तानी देखी। उन्होंने मैच को अपने हाथ से निकल जाने दिया।

1-1 की बराबरी पर पहुंची सीरीज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी 175 रन पर समाप्त हुई और रोहित एंड कंपनी ने 18 रन की बढ़त हासिल की। 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। (IND vs AUS) उस्मान ख्वाजा नौ रन और मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 295 रन से अपने नाम किया था।

दूसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद रोहित ने बुमराह पर बात की थी। (IND vs AUS) उन्होंने कहा था कि जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते। उन्होंने कहा- बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते। आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते। अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे।

रोहित की कप्तानी में लगातार चौथी हार

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की यह टेस्ट में लगातार चौथी हार है। इस सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने कप्तानी की थी। (IND vs AUS) रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में कप्तानी की थी। कीवियों ने भारत को उसके घर में 3-0 से हराया था। इसी के साथ रोहित पहली बार लगातार चार टेस्ट हारे हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और धोनी की बराबरी कर ली। इन दोनों ने भी लगातार चार टेस्ट गंवाए थे।

केंद्र सरकार की यूपी को बड़ी सौगात, महाकुंभ में प्रयागराज से काशी और अयोध्या तक चलाई जाएगी रिंग रेल

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version