Connect with us

News

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि, सभी से आगे निकलने का मौका

Published

on

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आठ नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत इस सीरीज में अपना जलवा बिखेरने उतरेगा। इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास कई उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने का मौका रहेगा और वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।

IND vs SA: भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं अर्शदीप

अर्शदीप के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है। (IND vs SA) वह इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं। इस साल अर्शदीप ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.14 की इकॉनोमी रेट से 28 विकेट झटके हैं। अर्शदीप का इस साल सर्वश्रेष्ठ स्पैल अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान रहा, जब उन्होंने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके। फिलहाल पुरुषों में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है। भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 6.98 की इकॉनोमी रेट से 37 विकेट लिए हैं। यानी अगर अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इस मामले में भुवनेश्वर को पीछे छोड़ देंगे।

अर्शदीप के पास चहल से आगे निकलने का मौका

अर्शदीप के पास टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका भी है। वह इस मामले में स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ सकते हैं जिनके नाम फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में 80 मैचों में 96 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। (IND vs SA) अर्शदीप फिलहाल इस सूची में हार्दिक पांड्या के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। अर्शदीप के नाम 56 टी20 मैचों में 87 विकेट हैं और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 8.28 की रही है। वहीं, हार्दिक ने 105 मैचों में इतने ही विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर हैं जिन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं, जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 70 मैचों में 89 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल होंगे। अर्शदीप 10 विकेट लेते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

टी20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने का अवसर

इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अर्शदीप दीप्ति शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज के करीब हैं। (IND vs SA) अर्शदीप अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 13 विकेट ले लेते हैं तो वह इस प्रारूप में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर लेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला आठ नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। (IND vs SA) इसके अगले तीन मैच 10, 13 और 15 नवंबर को होंगे। भारतीय टीम सीरीज के लिए कुछ दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *