News
Independence Day 2024: इस साल 77वां या 78वां, कौन-सा 15 अगस्त मना रहा भारत, यहां दूर करें कन्फ्यूजन
Published
1 महीना agoon
By
News DeskIndependence Day 2024: 15 अगस्त, 1947 का दिन शायद ही कोई भारतीय कभी भूल पाएगा। यह वही दिन है, जब भारत को बिट्रिश हुकूमत से आजादी मिली थी। इस दिन को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि, कई लोग इन दिनों इस बात को लेकर कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं कि भारत इस साल यानी 2024 में कौन-सा स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। (Independence Day 2024) कुछ इसे 77वीं, तो कई लोग इसे आजादी की 78वीं वर्षगांठ बता रहे हैं। आइए फटाफट जान लीजिए इस सवाल का सही जवाब।
Independence Day 2024: कन्फ्यूजन में हैं लोग
अगर स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को लेकर आपको भी कन्फ्यूजन है तो इस आर्टिकल में सबकुछ एकदम क्लियर हो जाएगा। (Independence Day 2024) 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। तभी से हर साल इस ऐतिहासिक दिन को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब लोगों के मन में इस तरह की कन्फ्यूजन पैदा हुई है। आइए जानें कि भारत इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है यानी हमें अंग्रेजों से आजादी मिले कितने साल बीत गए हैं?
77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस?
आजादी के जश्न की शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 को लाल किले पर तिरंगा फहराकर की थी। अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि हम कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तो बता दें कि अगर आजादी की वास्तविक तारीख (15 अगस्त 1947) से गिनें तो आजादी के पहले वर्ष को पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में याद किया जाता है। ऐसे में, इस साल भारत आजादी के 77 वर्ष पूरा कर लेगा, तो इसे 78वां स्वतंत्रता दिवस माना जाएगा।
You may like
Birthday Special: शबाना आजमी के ये दो ‘किस’, जिनपर आज भी होता है बवाल
Supreme Court: ‘माई लॉर्ड 18 महीनों से जेल में हूं’, चीनी नागरिक ने लगाई गुहार तो CJI चंद्रचूड़ ने जमानत को लेकर दे दिया बेहद अहम फैसला
Shabana Azmi: ने दोस्तों संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, वीडियो शेयर कर दिखाई जश्न की झलक
Bihar News: पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में ली अंतिम सांस; सांसद बोले- मेरी दुनिया ही उजड़ गई
PM Modi Birthday: 74 साल के हुए पीएम मोदी; राष्ट्रपति समेत जानीमानी हस्तियों ने दी बधाई, दूरदर्शी नेता बताया
Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात