News

India News: दुनिया में पाकिस्तान की फिर किरकिरी: ‘झूठे प्रोपेगैंडा से तथ्य नहीं बदल जाते’, UN में दहाड़े सुधांशु त्रिवेदी

Published

on

India News: भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में एक बार फिर पाकिस्तान को जबरदस्त फटकार लगाई है। हालांकि, इस बार यह काम किसी प्रशासनिक अफसर या राजनयिक ने नहीं किया है। (India News) बल्कि इस बार यह जवाब दिया है राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने। त्रिवेदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगैंडा पर निशाना साधा और कहा कि अपनी इन हरकतों से पड़ोसी मुल्क तथ्य नहीं बदल सकता।

India News

दरअसल, यूएन महासभा में शांति अभियानों (पीसकीपिंग मिशन्स) को लेकर जारी चर्चा के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। (India News) इस पर भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा, “पाकिस्तान एक बार फिर यूएन की इस संस्था को अपने एजेंडे से भटकाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था, है और रहेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक और निर्वाचन के अधिकार का इस्तेमाल किया है और नई सरकार चुनी है। पाकिस्तान को अपनी झूठी बातों से बचना चाहिए, क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदल जाएंगे।” उन्होंने कहा कि यूएन के इस फोरम के अगस्त के सदस्यों के सम्मान में अब पाकिस्तान की तरफ से यूएन के नियमों के उल्लंघन पर भारत प्रतिक्रिया नहीं देगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में फिर भिड़े BJP और NC के विधायक, अनुच्छेद 370 पर हो रहा बवाल!

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version