Connect with us

News

India Pakistan Ceasefire Update: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, क्या 2 दिन बाद फिर छिड़ जाएगी जंग?

Published

on

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर लागू हुआ था। इसे अब कुछ-कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। अब दोनों देशों के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ गया है। इससे पहले 10 मई से 12 मई, फिर 14 मई किया गया था। अब 18 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशक (DGMO) स्तर पर फिर बातचीत करेंगे और सीजफायर पर बात करेंगे। (India Pakistan Ceasefire Update) बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच यह बातचीत शुक्रवार या फिर शनिवार को हॉटलाइन पर हो सकती है।

India Pakistan Ceasefire Update: भारत पाकिस्तान के बीच समस्याओं को हल करने पर हो सकती है बात

इस मामले में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को संसद में दावा किया कि पाकिस्तान और भारत सैन्य अभियान महानिदेशकों (DGMO) ने सीजफायर पर र्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की और अब 18 मई तो बातचीत होगी। (India Pakistan Ceasefire Update) इस दौरान दोनों देशों के बीच राजनीतिक बातचीत और समस्याओं के हल निकालने पर बात हो सकती है।

इशाक डार का दावा- पाकिस्तान ने नहीं की थी सीजफायर की मांग

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने आगे दावा किया कि पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग नहीं की थी, बल्कि सीजफायर तब लागू हुआ जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने फोन करके बताया कि भारत सीजफायर के लिए तैयार है। (India Pakistan Ceasefire Update) उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने दोस्तों से साफ कहा था कि वह पहले हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर भारत उसे उकसाएगा, तो वह भी जवाब देंगे। डार ने आगे बताया कि अभी भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत सेना के स्तर पर हो रही है, लेकिन आगे राष्ट्र प्रमुखों तक पहुंचेगी।

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव 22 अप्रैल से शुरू हुआ, जब जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ। (India Pakistan Ceasefire Update) इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव का स्तर बढ़ गया और एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई हुई। आखिरकार 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू हुआ, जिससे पहले की स्थिति की तुलना में थोड़ा शांति का माहौल बना।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *