विदेश

India Pakistan: तालिबान का ’भारत प्रेम’! अमीर खान मुत्तकी की शहबाज सरकार को खरी-खरी, पाकिस्तान को दिखाया आईना

Published

on

India Pakistan: भारत और अफगानिस्तान की लगातार बढ़ती नजदीकियों से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान की शहबाज सरकार तालिबान के इस कदम की आलोचना कर रही है और काबुल पर भारत के इशारे पर चलने का गंभीर आरोप भी लगा रही है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के भारत से बेहतर संबंध पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है। (India Pakistan) इस बीच तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान सरकार को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसे सुनने के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय ही है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि काबुल को किसी भी देश के साथ संबंध रखने का पूरा अधिकार है।

Also Read –Smriti Mandhana: पलाश मुच्छल और स्मृति मंदाना की नहीं होगी शादी, प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुँचे पलाश

India Pakistan: किसी भी देश के साथ संबंध रखने का पूरा हक

मुत्तकी ने अफगानिस्तान की विदेश नीति को पूरी तरह स्वतंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हितों के आधार पर अफगानिस्तान अन्य देशों के साथ रिश्ते बनाता है। काबुल और नई दिल्ली के बीच मजबूत रिश्तों के सवाल पूछे जाने पर मुत्तकी ने कहा कि हमें किसी भी देश के साथ संबंध रखने का पूरा हक है। इसके साथ ही मुत्तकी ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए उसे आईना दिखाया। (India Pakistan) उन्होंने कहा कि वह खुद भी भारत में राजनयिक मौजूदगी रखता है। तालिबान सरकार में विदेश मंत्री ने जब पाकिस्तान खुद भारत में दूतावास रख सकता है, तो फिर अफगानिस्तान को इस हक से क्यों दूर रखा जाए? काबुल के रिश्ते भारत के साथ मजबूत होंगे और इसे रोकने का हक अधिकार किसी को भी नही है।

Also Read –IndiGo flight cancellations: अविश्वसनीय! एक ही दिन में 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट पर हड़कंप, DGCA ने अधिकारियों को किया तलब

पाकिस्तान में हिंसा फैलाने के आरोपों का करारा जवाब देते हुए मुत्तकी ने कहा कि पहले पाकिस्तान ने हम पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का दोष लगाया। (India Pakistan) इसके बाद बलूचिस्तान में बीएलए लड़ाकों के लिए और अब भारत को झूठा आरोप लगा रहे हैं। काबुल के विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान को अपनी विदेश नीति को स्वयं नियंत्रित करने और अन्य किसी भी देश से रिश्ते बनाने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि भारत से अफगानिस्तान के संबंध राजनीतिक और आर्थिक हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version