News

India Pakistan War Latest News: फिर जम्मू कश्मीर में ड्रोन अटैक! सांबा में धमाकों की सुनी गईं आवाजें, इस बार नहीं बख्शा जाएगा पाकिस्तान

Published

on

India Pakistan War Latest News: जम्मू कश्मीर के सांबा में एक बार फिर हमले शुरू हो गए। यहां धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं हैं। जानकारी के मुताबिक, सांबा में ब्लैक आउट के दौरान ड्रोन अटैक हुआ। हालांकि, सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, जिसके बाद आसमान में लाल धारियां देखी गईं और धमाकों की आवाज सुनी गई। (India Pakistan War Latest News) सांबा में भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, साथ ही भारतीय सेना ने कहा है कि वह पूरी तरह से सर्तक हैं और घबराने की जरुरत नहीं है।

इसके अलावा पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके की आवाजें सुनी गईं और जालंधर में ड्रोन दिखाई दिए गए। फिलहाल पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

India Pakistan War Latest News: पीएम मोदी के संबोधन के बाद हुआ अटैक

सांबा में यह धमाके ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के कुछ ही समय बाद हुए हैं। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने साफ कहा था कि अगर पाकिस्तान की तरफ से आगे चलकर आतंकवाद और सैन्य दुस्साहस करने का प्रयास होगा तो भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। India Pakistan War Latest News) यानी अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो सिंधु जल समझौता पर भारत का फैसला बरकरार रहने की उम्मीद है। हालांकि, पीएम मोदी की ललकार के बावजूद पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक की कोशिश की। पाकिस्तान अपने रंग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।

सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें खंडहर में तब्दील कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार 3 दिनों तक सैन्य कार्रवाई हुई, जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। इसके बाद 10 मई को पाकिस्तान की तरफ से अपील के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए हमले की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों को कामयाब नहीं होने दिया और उसे करार जवाब दिया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version