India vs Bangladesh power: पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से जो कुछ भी हो रहा है, उसने पूरे दक्षिण एशिया में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही वहां अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में दीपू चंद्र दास नाम के एक हिंदू युवक की जिस तरह से ‘ईशनिंदा’ के झूठे आरोपों में मॉब लिंचिंग की गई और उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया, उसने भारत के सब्र का बांध तोड़ दिया है। (India vs Bangladesh power) सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों के जहरीले भाषण और भारत विरोधी नारों ने अब यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बांग्लादेश अपनी सीमाओं को भूल रहा है? अगर ढाका की गलियों से शुरू हुआ यह शोर सीमा पार करने की कोशिश करता है, तो क्या बांग्लादेश के पास भारत का सामना करने की रत्ती भर भी ताकत है? आज हम आंकड़ों के जरिए उस कड़वी सच्चाई का खुलासा करेंगे जिसे जानकर बांग्लादेशी सेना के भी पसीने छूट जाएंगे।
Also Read –Bangladesh violence against Hindus: इंसान नहीं जल्लाद हैं ये…! बांग्लादेश में एक और हिंदू पर टूट पड़ी भीड़, हाथ में कलावा… वीडियो
India vs Bangladesh power: आसमान का सुल्तान है भारत
युद्ध के मैदान में आज के दौर में वही जीतता है जिसका आसमान पर कब्जा होता है। अगर भारत और बांग्लादेश की वायुसेना की तुलना करें, तो यह किसी हाथी और चींटी की लड़ाई जैसा नजर आता है। ‘नेशन मास्टर’ के ताजा आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश के पास बमुश्किल 100 लड़ाकू विमान हैं, जो पुराने पड़ चुके हैं। इसके विपरीत, भारतीय वायुसेना के पास लगभग 1,080 आधुनिक कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं। (India vs Bangladesh power) यानी भारत की हवाई ताकत बांग्लादेश से 10 गुना ज्यादा है। इतना ही नहीं, जब बात आती है दुश्मन के खेमे में घुसकर हमला करने वाले ‘अटैक हेलीकॉप्टर्स’ की, तो बांग्लादेश के पास मात्र 24 हेलीकॉप्टर हैं, जबकि भारत के पास 140 से ज्यादा आसमान से आग उगलने वाले शिकारी मौजूद हैं। भारत का एक-एक राफेल और सुखोई बांग्लादेश के पूरे एयरबेस को मिनटों में खंडहर बनाने की क्षमता रखता है।
Also Read –Bangladesh violence 2025: जल रहा है बांग्लादेश… हादी की हत्या के बाद हिंदू और हसीना समर्थक निशाने पर, चुनाव से पहले देश गृहयुद्ध की कगार पर?
जमीनी जंग में भारत का कोई सानी नहीं
अगर बात जमीनी लड़ाई की हो, तो बांग्लादेश की थलसेना भारत के सामने कहीं नहीं टिकती। बांग्लादेश के पास कुल 662 मुख्य युद्धक टैंक हैं, जिनमें से अधिकतर पुरानी तकनीक के हैं। वहीं, भारतीय सेना के पास 5,978 से ज्यादा घातक टैंकों की फौज है। (India vs Bangladesh power) भारत के पास टी-90 भीष्म और अर्जुन जैसे टैंक हैं जो रेगिस्तान से लेकर दलदली इलाकों तक में तबाही मचा सकते हैं। सैनिकों की संख्या के मामले में भी भारत बहुत आगे है। प्रति 1,000 की आबादी पर भारत के पास 2.78 सैन्य कर्मी हैं, जबकि बांग्लादेश के पास सिर्फ 1.78 है। भारत की विशाल सेना और उसके पास मौजूद आधुनिक तोपें किसी भी घुसपैठ को पलक झपकते ही मलबे में तब्दील कर सकती हैं।
समंदर में भारत का एकछत्र राज
नौसेना की ताकत के मामले में तो मुकाबला शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है। भारत एक महाशक्ति है जिसके पास 2 विशाल विमानवाहक पोत (Aircraft Carriers) हैं, जो चलते-फिरते हवाई अड्डे हैं। इसके अलावा भारत के पास 20 से ज्यादा खतरनाक पनडुब्बियां हैं, जिनमें साइलेंट किलर परमाणु पनडुब्बियां भी शामिल हैं। इसके मुकाबले बांग्लादेश के पास एक भी विमानवाहक पोत या पनडुब्बी नहीं है। बांग्लादेश की नौसेना के पास केवल 6 छोटे कोरवेट युद्धपोत हैं, जो सिर्फ अपनी तटरेखा की रक्षा कर सकते हैं। अगर जंग छिड़ी, तो भारतीय नौसेना बांग्लादेश की पूरी सप्लाई लाइन को चंद घंटों में ब्लॉक कर उसे घुटनों पर ला सकती है।
रक्षा बजट का विशाल अंतर
किसी भी युद्ध को जीतने के लिए केवल जज्बा नहीं, बल्कि पैसा और तकनीक चाहिए होती है। बांग्लादेश का सालाना रक्षा बजट मात्र 0.83 अरब डॉलर है, जो उसकी कमजोर आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। वहीं, भारत का रक्षा बजट लगभग 42.84 अरब डॉलर है। (India vs Bangladesh power) यानी भारत अपनी सेना पर बांग्लादेश से 50 गुना से भी ज्यादा पैसा खर्च करता है। यह विशाल बजट भारत को दुनिया के सबसे आधुनिक हथियार खरीदने और खुद की मिसाइल तकनीक विकसित करने की ताकत देता है। बांग्लादेश की सैन्य संरचना सिर्फ रक्षात्मक है, जबकि भारत के पास दुनिया की किसी भी ताकत से टकराने की आक्रामक क्षमता है।
कुल मिलाकर, आंकड़े चीख-चीखकर कह रहे हैं कि बांग्लादेश का भारत को उकसाना एक आत्मघाती कदम साबित हो सकता है। (India vs Bangladesh power) शांति ही दोनों देशों के हित में है, लेकिन अगर कट्टरपंथियों के उकसावे में आकर ढाका ने कोई गलती की, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।