स्पोर्ट्स

IPL 2024: IPL फैंस को बड़ा झटका ! ये मैच विनर खिलाड़ी नहीं खेलेगा IPL 2024

Published

on

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने आगामी सीजन में आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है। यह फैसला आईपीएल 2024 के रिटेंशन डेडलाइन से ठीक पहले आया है।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। फ्रेंचाइजी ने कहा है कि रूट ने रिटेंशन बातचीत के दौरान उन्हें इस फैसले के बारे में बताया था।

रूट ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। उन्हें राजस्थान ने मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 2023 आईपीएल में फ्रेंचाइजी के लिए रूट ने 3 मैच ही खेले थे।

IPL 2024: रूट टीम पर इतना सकारात्मक प्रभाव

राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा ने कहा, “रूट ने हमारी रिटेंशन बातचीत के दौरान हमें आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के अपने फैसले के बारे में बताया। बहुत कम समय में जो रूट टीम पर इतना सकारात्मक प्रभाव डालने में सक्षम रहे। फ्रेंचाइजी और उनके आसपास के खिलाड़ियों को ग्रुप में उनकी ऊर्जा और रॉयल्स के लिए उनके द्वारा लाए गए अनुभव की कमी खलेगी। हम उनके फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और उनके हर काम में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

रूट के इस फैसले से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। रूट एक अनुभवी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। उनका टीम में होना राजस्थान रॉयल्स के लिए फायदेमंद हो सकता था।

Uttarkashi Tunnel Rescue Updates: मजदूरों को बाहर निकालने का प्लान हुआ फेल, अब ऐसे बाहर आएंगे मजदूर

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version