Israel urges India: इजरायल की नेतन्याहू सरकार ने गाजा में हमास की बढ़ती गतिविधियों के बीच भारत से हमास को आतंकवादी समूह घोषित करने की मांग की है। इजरायल ने अपनी मांग के पीछे तर्क देते हुए कहा कि हमास और पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा के बीच बढ़ती नजदीकी भारत और इजरायल दोनों ही देशों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इजरायली विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इजरायल पहले ही लश्कर-ए-तैयबा को बैन कर चुका है और अब भारत से भी इसी तरह की कार्यवाही की उम्मीद है।
Israel urges India: भारत से किया अनुरोध
Also Read –Thailand Cambodia Conflict: एशिया में छिड़ी एक और जंग! थाईलैंड-कंबोडिया में बढ़ा तनाव, आसमान से बरसे बम; ट्रंप डिप्लोमेसी फिर फेल
इजरायली विदेश मंत्रालय के अफसर ने कहा कि भारत से अनुरोध है कि वह हमास जैसे समूहों पर प्रतिबंध लगाए और आतंकवादी समूह घोषित करे। इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी समूह घोषित कर दिया था। अब हम यह चाहेंगे कि भारत भी ऐसा ही करे। (Israel urges India) उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 के घातक हमले के बाद एक माह बाद इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित कर दिया था। इजरायल में हुए इस घातक हमले में 1200 से ज्यादा लोग मारे गये थे। भारत ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की थी। लेकिन अभी तक हमास को आतंकी समूह की सूची में नहीं डाला है।
Also Read –fire accident: महबूबा ओ महबूबा! फ्लोर पर चल रहा डांस, तभी गिरने लगे कांच…, गोवा नाइट क्लबअग्निकांड का Video Viral
इजरायली विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने यह भी कहा कि भारत सरकार को इन समूहों से जुड़े नेटवर्क की जानकारी भी है। (Israel urges India) अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन सहित कई दूसरे देशों ने हमास को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इजरायली अफसर ने कहा कि भारत अगर हमास को आतंकवादी समूह घोषित कर देता है तो फिर इसका वैश्विक असर भी होगा। आईडीएफ के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने भी कहा था कि यदि भारत हमास को आतंकी संगठन घोषित कर देता है तो यह अच्छा होगा क्योंकि भारत और इजरायल का एक ही कॉमन दुश्मन है।