News

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रामा: रनवे छूकर दोबारा उड़ गया प्लेन, 150 यात्रियों की थमी सांसें

Published

on

Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार, 14 सितंबर की शाम को एक प्लेन लैंड होने वाला था. प्लेन रनवे के ऊपर आया और लैंडिंग करने की कोशिश की, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि प्लेन में सवार करीब 150 यात्रियों की सांसें अटक गई. (Jaipur Airport) प्लेन रनवे को छूकर वापस टेक-ऑफ कर गया और करीब 17 मिनट तक जयपुर शहर के ऊपर चक्कर लगाता रहा.

फिर क्या हुआ?

पूरा मामला बताते हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता से जयपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-394 शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी. फ्लाइट ने कोलकाता से 4:05 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. घड़ी में 6 बजकर 14 मिनट हो चुके थे. प्लेन ने रनवे पर लैंड किया और कुछ ही सेकेंड के अंदर दोबारा उड़ान भर ली. (Jaipur Airport) प्लेन में क्रू-मेंबर समेत करीब 150 यात्री सवार थे, जो इस घटना से घबरा गए. प्लेन करीब 17 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा और 6 बजकर 31 मिनट पर वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, तब जाकर यात्रियों की जान में जान आई.

ये भी पढ़ें –Gaza News: इजरायल का बड़ा दावा, IDF बोली- ‘गाजा में हमास के टॉप कमांडर को मार गिराया’

Jaipur Airport: क्यों हुआ था ऐसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 12 मिनट पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी. ऐसे में पायलट ने लैंडिंग कराने के बाद उसे फिर से टेकऑफ करने का फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही

तीन दिन में दूसरी घटना

जयपुर एयरपोर्ट पर तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है, जब प्लेन ने रनवे पर लैंडिंग करने के बाद तुरंत उड़ान भरी. इससे पहले 11 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-2870 भी रनवे को टच डाउन के बाद टेक-ऑफ कर गई थी. इस फ्लाइट को करीब 30 मिनट तक जयपुर शहर के ऊपर में घूमना पड़ा था. बाद में पायलट ने दोबारा लैंडिंग की कोशिश की और सफल लैंडिंग कराई. यह फ्लाइट हैदराबाद से जयपुर आ रही थी, जिसमें करीब 140 यात्री सवार थे.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending

Exit mobile version