News
Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आंतकवादी अफजल गुरु के नाम पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच ससंद हमले के आरोपी अफजल गुरु के भाई ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अफजल गुरु के भाई का नाम एजाज गुरु है और उन्होंने सोपोर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है. (Jammu Kashmir Election) हालांकि, उन्हें किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे. सोपोर सीट जमात विचारक सैयद अली शाह गिलानी और अलगाववादी नेताओं का गढ़ मानी जाती रही है.

Jammu Kashmir Election: ‘मेरी विचारधारा मेरे भाई से अलग है’
58 वर्षीय एजाज गुरु पशुपालन विभाग में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2014 में पशुपालन विभाग से वीआरएस ली थी. अभी वर्तमान में वे एक ठेकेदार के रूप में काम कर रहे हैं. (Jammu Kashmir Election) सोपोर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए एजाज गुरु ने कहा कि वे अपने भाई के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे. उनकी विचारधारा अलग है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को हर राजनेता ने धोखा दिया है. कुछ ने ऑटोनमी तो कुछ ने आजादी के नाम पर कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया है.

एजाज गुरु का बेटा 9 महीने से जेल में बंद
एजाज गुरु ने कहा वे उन युवाओं के लिए लड़ेंगे, जिनको फर्जी मामलों में गिरफ्तार किया गया है. उसमें उनका बेटा शोएब भी शामिल है. उसे 9 महीने पहले एक झूठे मामले में पकड़ा गया था. उसकी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई थी.
एजाज गुरु ने आगे कहा कि जब इंजीनियर राशिद का बेटा अबरार राशिद अपने पिता के लिए प्रचार कर सकता है तो वे अपने बेटे के लिए प्रचार क्यों नहीं कर सकते जो पुणे में पढ़ रहा है. वे साबित कर देंगे कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया, उसपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि एजाज के भाई अफजल गुरु को 2001 में संसद पर हमले के लिए दोषी पाए जाने पर 9 फरवरी, 2013 को फांसी दी गई थी.
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
Pingback: maharashtra: टांकों में इंफेक्शन, ऑस्ट्रेलिया तक इलाज, फिर ट्यूमर की हुई सर्जरी तो मिला पोछा, मच गया हड़कं